AMIT LEKH

Post: एफपीओ के माध्यम से किसान अपनी आय बढा सकते हैं

एफपीओ के माध्यम से किसान अपनी आय बढा सकते हैं

महाराजगंज, (जनपद ब्यूरो)। आज दिनांक 06-11-2023 को पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति, शाखा महराजगंज के तत्वावधान में। भारत सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना सेन्ट्रल सेक्टर स्कीम के तहत संचालित एफपीओ स्वर्ण किसान फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड सिन्दुरिया, मिठौरा महराजगंज का जागरूकता बैठक का आयोजन। ग्राम सभा सेखुई में निदेशक दयानंद वर्मा जी के अध्यक्षता में पंचायत भवन में हुई।

फोटो : तैयब अली चिश्ती

जिसमें पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति गोरखपुर के सी बी बी ओ प्रोफेसनल श्रवण कुमार ने किसान उत्पादक संगठन के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दिया। साथ ही साथ कंपनी में शेयर धारक बनने हेतु प्रेरित किया। बैठक में कुल 22 किसानों की उपस्थिति रही। कंपनी के सीईओ ने बताया कि इसमें शेयर धारक बनने का सुनहरा मौका है। तथा यह भी बताए की यह किसान उत्पादक संगठन किसानों के आय को बढ़ाने के लिए बनाया गया है। और आनंद ने बताए की यह काम कंपनी वर्मी कंपोस्ट एवं तिलहन पर ब्यवसाय के लिए चर्चा किया है। रिसोर्स पर्सन नागेन्द्र कुमार ने बताए की इस कंपनी में कुल पांच निदेशक व पांच प्रमोटर है जो इस कंपनी को चलाने में मदद कर रहे हैं। बैठक में श्रवन कुमार, आनंद कुमार, नागेन्द्र कुमार, हरीश कुमार, दयानंद वर्मा, प्रेमसागर चौधरी, विद्या गुप्ता, गोवर्धन गुप्ता एवं संजय मिश्रा की उपस्थिति रही।

Recent Post