AMIT LEKH

Post: हरीनगर सुगर मिल में 10 नवम्बर से शुरू होगा पेराई सत्र शुरू

हरीनगर सुगर मिल में 10 नवम्बर से शुरू होगा पेराई सत्र शुरू

चीफ जनरल मैनेजर एस एल बहेती ने अपने बताया कि-किसान भाइयों व चीनी मिल के कामगारों को इसकी सूचना देने का काम शुरू कर दिया गया है

न्यूज़ डेस्क, बगहा न्यूज़

ठाकुर रमेश शर्मा

–  अमिट लेख

रामनगर, (विशेष ब्यूरो)। हरिनगर सुगर मिल में आगामी 10 नवंबर से गन्ना पेराई सत्र 2023-24 की शुरुआत की जाएगी। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।

फोटो : रमेश शर्मा

चीफ जनरल मैनेजर एस एल बहेती ने अपने बताया कि-किसान भाइयों व चीनी मिल के कामगारों को इसकी सूचना देने का काम शुरू कर दिया गया है। उन्होंने बताया की गन्ने की फसल से अधिक लाभ प्राप्त करने के लिए किसान भाइयों को शरदकालीन गन्ने की बुआई करने का सुझाव दिया जा रहा है।उन्होंने कहा कि बसंत कालीन गन्ने की तुलना में शरदकालिन गन्ने की बुआई से लगभग 20 प्रतिशत अधिक लाभ प्राप्त होता है।

छाया : अमिट लेख

इसमें एक और लाभ यह है कि गन्ने की लाइनों के बीच फसल में तोरी, धनिया, मेथी, लहसन, आलू, प्याज आदि लगाकर किसान दोहरा लाभ ले सकते हैं। उन्होंने गन्ना बीज का चयन एवं रोग मुक्त खेत पर भी जोर दिया। इस बाबत फार्म मैनेजर मनन सिंह ने अपने बयान में बताया कि सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। नियत समय पर शुगर मिल का संचालन शुरू कर दिया जायेगा।

Recent Post