AMIT LEKH

Post: आप लोग बतौर गुरु मुझे ज्ञान दीजिए’ जब सदन में बोले तेजस्वी

आप लोग बतौर गुरु मुझे ज्ञान दीजिए’ जब सदन में बोले तेजस्वी

उपमुख्यमंत्री-का -34वां-जन्मदिन-मना-अलग-अंदाज-में

न्यूज़ डेस्क, पटना

अमित कुमार, स्टेट हेड

अमिट लेख

पटना, (विशेष) : विधानसभा में गुरुवार को बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का एक अलग रूप देखने को मिला। दरअसल बिहार विधानसभा स्थगित होने के बाद जैसे ही दोपहर में फिर से सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो अध्यक्ष के साथ-साथ सदन के अन्य सदस्यों ने तेजस्वी यादव को जन्मदिन की बधाई दी। इस दौरान बिहार विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने कहा कि बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को मैं अपने और पूरे सदन की ओर से जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं देता हू। तेजस्वी यादव अपने कार्य और व्यवहार से राज्य और देश के विकास में अपना योगदान दें। मैं उनके उज्ज्वल भविष्य और दीर्घायु होने की मंगलकामना करता हूं।


वहीं विधानसभा अध्यक्ष के बधाई संदेश देते ही तेजस्वी यादव खड़े हो गए और धन्यवाद देने की अनुमति मांगने लगे। जिस पर अध्यक्ष ने उन्हें बोलने की अनुमति दी। इस मौके पर तेजस्वी ने सदन में मौजूद सत्ता पक्ष और विपक्ष सभी सदस्यों को जन्मदिन की बधाई देने के लिए धन्यवाद दिया। तेजस्वी यादव ने कहा कि आप लोग मुझे बतौर गुरु ज्ञान दीजिए और मुझसे कभी कुछ गलती हो जाए तो माफ कर दीजिएगा। तेजस्वी यादव ने हाथ जोड़कर सदस्यों से कहा कि अगर किसी के अंदर कोई न कोई अच्छा गुण होता है। इसलिए आप सभी से मैं कुछ न कुछ सीखना चाहता हूं। इस दौरान तेजस्वी ने हाथ जोड़कर कहा कि अगर पहले भी मुझसे कोई गलती हुई होगी तो मुझे उसके लिए माफी कर दीजिएगा। बता दें, तेजस्वी यादव आज अपना 34वां जन्मदिन मना रहे है। सदन पहुंचने से पहले तेजस्वी यादव ने आरजेडी दफ्तर ने पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं के संग मिलकर केक काटा और अपना जन्मदिन मनाया। तेजस्वी यादव के जन्मदिन को देखते हुए आरजेडी दफ्तर को काफी आकर्षक तरीके से सजाया गया है। वहीं तेजस्वी यादव के 34वें जन्मदिन के अवसर पर पटना तेजस्वी यादव को बिहार का भावी मुख्यमंत्री बनाए जाने की अपील की पोस्टरों के पट गया है। पटना के अलग-अलग इलाकों में आरजेडी कार्यकर्ताओं ने तेजस्वी यादव को बिहार बिहार का भावी सीएम बनाने की मांग की है।

Recent Post