AMIT LEKH

Post: 2024 के लिए बीजेपी आरएसएस कुछ भी करेंगी : पप्पू यादव

2024 के लिए बीजेपी आरएसएस कुछ भी करेंगी : पप्पू यादव

किसकी साजिश है जिसने राम की जगह हनुमान की तस्वीर लगाई है। पहले लाल झंडा हुआ करता था अब केसरिया क्यों किया गया है

अमित कुमार की रिपोर्ट
पटना, (अमिट लेख)। जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमों पप्पू यादव ने देश में केंद्रीय सत्ता के बलबूते हो रहे तब्दीलियों को लोकतान्त्रिक व्यवस्था को धाराशायी करने की सोंची समझी साजिश बताया है। उन्होंने, बीजेपी पर सीधा प्रहार करते हुये मीडिया को बताया की पहले त्योहार प्रेम का कारण था अब ये स्थिति नही है। जितना इस बार रामनवमी में दंगा हुआ उतना कभी नही हुआ। दुनिया का हर भगवान प्रेम बताता है। कौन लोग है जो नफरत पैदा करते है। किसकी साजिश है जिसने राम की जगह हनुमान की तस्वीर लगाई है। पहले लाल झंडा हुआ करता था अब केसरिया क्यों किया गया है। श्रीराम को गायब कर बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद को आगे किया है।

सब प्लांटेड है एक जगह से ,अब भगवान को जाती में बांटती है बीजेपी

पप्पू यादव ने गिरिराज सिंह पर साधा निशाना कहा, किस हिंदुत्व की बात करते है। जहाँ इनकी सरकार थी वहां अधिक दंगे होते है। 2024 के लिए इनके पास कोई मुद्दा नही है।

महगाई इनके मुद्दे में नही है :
उन्होंने कहा कि, सारे मुद्दे को खत्म करने के लिए ये गुमराह कर रहे है। महंगाई इनके मुद्दे में हीं नहीं है, 2024 के लिए बीजेपी आरएसएस कुछ भी करेगी। दंगे के लिए वे कुछ भी कर सकते है। आम जनता, किसान, युवा सब परेशान है। कर्नाटक और मध्यप्रदेश हारने के बाद वे दंगे कराएंगे। बिहार की धरती को चुना है दंगे के लिए।

बीजेपी के लोगो के डीएनए ही गलत है

जाप सुप्रीमों ने बिहार सरकार से सख्त रुख अपनाते हुये किन्ही मुद्दों और गतिविधियों पर केंद्रीय सत्ता रूढ़ दल के विरुद्ध जाँच कराने का विचार रखा बकौल पप्पू यादव सासाराम में कुछ दिन पहले जो बीजेपी के नेता गए उनकी जांच होनी चाहिए। नीतीश कुमार को इनपर जांच करानी चाहिए।दंगा बीजेपी, आरएसएस की प्रायोजित है। बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद शामिल है, जो, दंगे में शामिल है और जिनपर आरोप है उनपर करवाई हो और गिरफ्तारी हो। हाई कोर्ट की मॉनिटरिंग में मामले की जांच हो।

2024 के लिए ये लोग कुछ भी करेगे :
मैं, बिहारशरीफ जाऊँगा, 14 अप्रैल को बाबा अम्बेडकर के जयंती पर संकल्प दिवस मनाएंगे, बिहार में निकलेंगे और यात्रा करेगे। नहीं तो हिंदुत्व को भगवा रंग बाँटते हुये, हिंदुस्तान के लोकतंत्र को हीं खत्म कर देगा ।

Comments are closed.

Recent Post