बकरी को बचाने के दौरान हुआ हादसा
न्यूज़ डेस्क, सुपौल न्यूज़
संतोष कुमार
-अमिट लेख
त्रिवेणीगंज, (सुपौल) । नगर परिषद क्षेत्र के अनुमंडल मुख्यालय स्थित ब्लॉक चौक के समीप एन एच 327 ई पर आज रोज सोमवार की संध्या में तेज रफ्तार मोटरसाइकिल से एक बकरी को बचाने के दौरान में दो युवक गंभीर रूप घायल हो गये। जिनको राहगीरों के द्वारा इलाज के लिए त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया। घायल युवकों की पहचान थाना क्षेत्र के डपरखा वार्ड नंबर 21 निवासी अमेश कुमार उम्र 23 वर्ष वही बाजार क्षेत्र के वार्ड नंबर 20 पुरानी बैंक चौक निवासी गोलू कुमार उम्र 17 वर्ष है।
घटना के संदर्भ में अस्पताल में जख्मी गोलू कुमार ने बताया कि बड़ी दुर्गा मंदिर के समीप मेरा मोबाइक दुकान है। मोबाइल लेने के लिए पिपरा बाजार जा रहा था। इसी दौरान ब्लॉक चौक के समीप एक बकरी को बचाने के कारण बाइक अनियंत्रित हो गई और सड़क पर जा गिरा, जिससे वे दोनों घायल हो गए। हादसे के बाद अनुमंडलीय अस्पताल में दोनों का प्राथमिक उपचार हुआ मौके पर तैनात डॉक्टर बी एन पासवान ने गंभीर रूप से घायल अमेश को हायर सेंटर रेफर कर दिया।