इस्राइल और फलीस्तीन युद्ध विराम के लिए आवाज बुलंद कर रही भाकपा
न्यूज़ डेस्क पश्चिम चंपारण
-अमिट लेख
बेतिया (मोहन सिंह) :भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी पं चम्पारण की ओर से शहीद सैनिकों, किसानों, मजदूरों एवं फलीस्तीन की जनता जो अपना जान गंवा चुकी है को दीपावली के अवसर पर उन्हें नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा इस्राइल फलीस्तीन युद्ध पर विराम लगाने की मांग की गई, अमेरिका अपनी दादागिरी साबित करने के लिए तथा हथियारों को बेचने के लिए इस्राइल फलीस्तीन युद्ध को हवा देकर निर्दोष बच्चों, महिलाओं, नौजवानों को मौत के घाट उतार रहा है, भारत की भाजपा, आरएसएस नीत सरकार अपने गौरवशाली विदेश नीति का परित्याग कर अमेरिका का पीटू बना हुआ है, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी दुनिया के उन तमाम लोगों के साथ खडी है जो इस्राइल फलीस्तीन युद्ध पर विराम के लिए आवाज बुलंद कर रहे हैं|भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी हमेशा युद्ध नहीं बच्चों को दूध चाहिए, युद्ध नहीं नौजवानों को रोजगार चाहिए, युद्ध नहीं गरीबों को मकान चाहिए, युद्ध नहीं भूखों को भोजन चाहिए के नारे के साथ विश्व में शांति का पक्षधर रही है और आज भी इस्राइल फलीस्तीन युद्ध के अंत के लिए आवाज बुलंद कर रही है|श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों एवं इस्राइल फलीस्तीन युद्ध पर विराम लगाने की मांग करने वालों में भाकपा जिला सचिव ओम प्रकाश क्रांति, जिला किसान नेता राधामोहन यादव, जिला कोषाध्यक्ष बब्लू दूबे, छात्र नेत्री लक्की, महिला नेत्री गायत्री, नौजवान नेता अंजारुल,कैलाश धावन, बेतिया भाकपा नगर निगम सचिव संजय सिंह, कलावती, साफेसर,तारिक, कैलाश पटेल, सहित अन्य कई लोग उपस्थित रहे