AMIT LEKH

Post: असलहा लहराते, पुलिस थाना के पास से महिला के गले से लूटा चैन

असलहा लहराते, पुलिस थाना के पास से महिला के गले से लूटा चैन

बेखौफ अपराधियों ने थाना के मुख्य गेट से महज़ सौ मीटर की दूरी पर दिन-दहाड़े छीनतई की घटना को दिया अंजाम

आम जनता में अपराधियों का छाया भय, पुलिस प्रशासन पर उठने लगी उंगलिया

पीड़ित महिला अपनी बेटी के साथ मुख्य सडक से जा रही थी अपने पुराने घर, इसी क्रम में बाइक सवार तीन अपराधियों ने गले से चैन छीन लिया 

– हमारे प्रतिनिधि
अमिट लेख

निचलौल, (महराजगंज)। बीते दिवस जनपद के निचलौल बाजार में पुलिस थाना से महज़ सौ मीटर की दूरी पर एक महिला के गले से दीनदहाड़े सोने की चैन लूट ली गई है। इस घटना से बाजार करने या मुख्य सडक से आवागमन करने वाले लोगों में भय और दहशत का माहौल बन गया है।

घटना की शिकार तेलियागंज चौराहा, गोसाई गंज जिला अयोध्या की रहनेवाली महिला उषा सोनी हरेडीह निवासी टुनटुन वर्मा के घर अपने मायके आई हुई थी जो रविवार के दोपहर अपनी बेटी के साथ निचलौल क़स्बा स्थित अपने पुराने घर जा रही थी। इसी दौरान पुलिस प्रशासन से बेखौफ अपराधियों ने पुलिस थाना के मुख्य द्वार के समीप हथियार लहराते हुये महिला के गले से सोने का चैन लूट लिया।

बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है। सी सी टी वी फूटेज के आधार पर संदिग्ध दो युवकों को हिरासत में लेकर निचलौल पुलिस पूछताछ कर रही है। बहरहाल, शांति और सुरक्षा का ढिंढोरा पीटने वाली योगी सरकार के चुस्त दुरुस्त प्रशासन को धत्ता बता, दिन दहाड़े थाने के पास हुयी लूट की इस घटना से स्थानीय लोगों में सनसनी फ़ैल गई है।

Comments are closed.

Recent Post