कोल्हूई पुलिस ने जरिये मुखबिर सघन चेकिंग अभियान के दौरान बड़ी सफलता प्राप्त की है पुलिस ने सूचना के जरिये मुखबिर 188.5 किलोग्राम चरस पकड़ा है जिसकी अंतराष्ट्रीय बाजार मे कीमत लगभग 50 करोड़ आँकी गई है
न्यूज़ डेस्क, मण्डल पूर्वांचल
तैयब अली चिश्ती
– अमिट लेख
महराजगंज, (जनपद ब्यूरो)। कोल्हूई पुलिस ने जरिये मुखबिर सघन चेकिंग अभियान के दौरान बड़ी सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने सूचना के जरिये मुखबिर 188.5 किलोग्राम चरस पकड़ा है।
जिसकी अंतराष्ट्रीय बाजार मे कीमत लगभग 50 करोड़ आँकी गई है। जिसके बाद से मादक पदार्थों की तस्करी करनेवाले तस्करो मे हड़कंप मच गया है। प्राप्त समाचार अनुसार थानाध्यक्ष कोल्हुई दिनेश कुमार मय हमराही कर्मचारियों के साथ अवैध मादक पदार्थ की तस्करी की रोकथाम हेतु थानाक्षेत्र मे मौजूद थे कि जरिये मुखवीर सूचना मिली की कोल्हुई चौराहे से कुछ लोग अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले गोरखपुर की तऱफ जानेवाले है।
मुखवीर की सूचना व निशानदेही पर तस्करी मे युक्त वाहन को रोका गया। जिसमे तलाशी के दौरान तीन अभियुक्तो को पुलिस हिरासत मे लिया गया तथा वाहन मे अभियुक्त अर्जुन सिंह पुत्र प्रेम बहादुर सिंह निवासी अधियारी बाग सुरज कुण्ड थाना तिवारीपुर जनपद गोरखपुर के कब्जे से वाहन संख्या यूपी 16 AX 9015 डस्टर से कुल 32.5 केजी चरस बरामद किया गया।
अभियुक्त चन्द्रेश्वर पुत्र लालबाबु साह निवासी मदनापुर थाना मदनापुर जनपद शांहजहाँपुर तथा सोनु गुप्ता उर्फ रजत पुत्र रमेश प्रसाद निवासी हसनगंज गीता प्रेस थाना राजधाट जनपद गोरखपुर के कब्जे से वाहन संख्या यूपी 32HQ3599 मारूती सुजुकी सियाज से कुल 58 केजी चरस तथा कुल चरस की मात्रा 88.5 केजी बरामद किया गया।
मादक पदार्थ के संबन्ध मे कड़ाई से पूछने पर अभियुक्त गण द्वारा बताया गया कि हमलोग को गाडी जिला शामली पहुचाना होता है। इमो ( सोशल मीडिया) काल द्वारा ही हमलोगो को दिशा निर्देश मिलते है गाडी पहुचाने के लिए बीस हजार रूपये मिलते है। *गाड़ी को नौतनवा मे किसी अन्जान व्यक्ति द्वारा अभियुक्तो के सुपुर्द किया गया था। बरामद शुदा माल की अन्तराष्ट्रीय बाजार मे कीमत लगभग पचास करोड़ रूपये है। जिनके पास से 1.88.5 केजी चरस नजायज व जामा तलासी के 04 अदद मोबाईल व 5500 रूपया नगद तथा घटना में प्रयुक्त 02 अदद चार पाहिया वाहन संख्या यूपी 16 AX 9015 डस्टर के वाहन स्वामी का नाम पता विशाल सागर पुत्र मदनलाल निवासी गली नम्बर-03 भुपेन्द्रपुरी मोदीनगर गाजियाबाद, वाहन संख्या यूपी 32HQ3599 मारूती सुजुकी सियाज के वाहन स्वामी के नाम पता शिवम सिंह पुत्र उमाशंकर सिंह निवासी पिताम्बरा बिहार फेज 02 कामता चिनहट लखनऊ बरामद करते हुए 3 अभियूक्तों क्रमशः 1- चन्द्रेश्वर पुत्र लालबाबु साह निवासी मदनापुर थाना मदनापुर जनपद शांहजहाँपुर 2 – सोनु गुप्ता उर्फ रजत पुत्र रमेश प्रसाद निवासी हसनगंज गीता प्रेस थाना राजधाट जनपद गोरखपुर 3 – अभियुक्त अर्जुन सिंह पुत्र प्रेम बहादुर सिंह निवासी अधियारी बाग सुरज कुण्ड थाना तिवारीपुर जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दीया गया है।