AMIT LEKH

Post: फसल चराने को लेकर मारपीट एक जख्मी किए गए रेफर

फसल चराने को लेकर मारपीट एक जख्मी किए गए रेफर

मवेशी द्वारा फसल चराने के विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना सामने आई है

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल

संतोष कुमार, अनुमंडल ब्यूरो

–  अमिट लेख

त्रिवेणीगंज, (सुपौल)। थाना क्षेत्र के झरकहा गांव में शुक्रवार की अहले सुबह मवेशी द्वारा फसल चराने के विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना सामने आई है। मारपीट में एक व्यक्ति जख्मी हो गया। जिसे परिजनों ने इलाज के लिए अनुमंडलीय में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया। जख्मी झरकहा गांव निवासी कुंवर यादव उम्र 35 वर्ष है। घटना के संदर्भ में अनुमंडलीय अस्पताल में इलाजरत जख्मी ने बताया कि पड़ोस के बाबुनन्द यादव अपने खेत में धान चराने की बात कहकर मारपीट करने लगा। जिससे मैं बुरी तरह जख्मी हो गया डॉक्टर ने मुझे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया घटना को लेकर जख्मी ने बताया थाना में आवेदन देने की भीम की जा रही है।

Comments are closed.

Recent Post