AMIT LEKH

Post: रेणकृष मल्टी सुपर स्पेशलिस्ट हाॅस्पिटल का बेतिया में हुआ शुभारंभ

रेणकृष मल्टी सुपर स्पेशलिस्ट हाॅस्पिटल का बेतिया में हुआ शुभारंभ

कम खर्च में उच्च गुणवत्ता की चिकित्सा हर एक आम को मिले, ऐसा पहल सराहनीय : ओमप्रकाश यादव

एक छत के नीचे सभी तरह के इलाजों की होगी सुविधा : संतोष चौधरी

– अमिट लेख

बेतिया, (मोहन सिंह)। पश्चिम चम्पारण के बेतिया कोतवाली चौक, खिरिया घाट रोड में भोला लाल स्कूल के नजदीक “रेणकृष मल्टी सुपर स्पेशलिस्ट हाॅस्पिटल” का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व सांसद, सीवान सह प्रदेश उपाध्यक्ष, भाजपा ओमप्रकाश यादव ने फीता काटकर किया। मुख्य अतिथि के साथ स्वागकर्ता के रूप में बिहार निषाद संघ बेतिया के जिलाध्यक्ष संतोष चौधरी, सामाजिक कार्यकर्ता नफीस अहमद, मंजीत कुमार, टींकू सिंह व दीलदार हुसैन उपस्थित रहें और हाॅस्पिटल के शुभारंभ में अपना सहयोग दिया। शुभारंभ हुए इस हाॅस्पिटल में 6 अलग अलग विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम एक ही जगह अपनी सेवा देंगे, जहाँ मरीजों को कम खर्च में उच्च स्तर की चिकित्सा सेवा देने का एक प्रयास किया जा रहा है। जहाँ 24 घंटा इमर्जेंसी सुविधा के साथ मेडिकल और अन्य सुविधाएं दी जाएगी।

हाॅस्पिटल में जो 6 डॉक्टर अपनी सेवा देने जा रहे हैं उनमें डॉ. रवि रंजन कुमार रमन (जेनरल फिजिशियन), डॉ. मुकेश (जेनरल सर्जन), डॉ शाहीद (जेनरल फिजिशियन), डॉ. नजीबुल हक (जेनरल फिजिशियन), डॉ प्रवीण (जेनरल सर्जन) और डॉ दीपक कुमार (एनाथेसिया) हैं। वहीं इस हाॅस्पिटल के मेडिकल रेणकृष बायोसाइंस प्रा. लि. के निदेशक शुभम संगम कुमार सुमन ने बताया कि हाॅस्पिटल आधुनिक सुविधाओं के साथ विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम के साथ मरीजों का इलाज करेगी। जहाँ मरीजों की हर सुविधा का ख्याल रखने का प्रयास किया जाएगा। साफ सफाई और अनुशासन हाॅस्पिटल की पहचान होगी। मुख्य अतिथि ओमप्रकाश यादव ने बेतिया में अच्छे हाॅस्पिटलों में इस हाॅस्पिटल की गिनती किए जाने की बात की। साथ ही कम खर्च में अच्छा इलाज हर एक आम जनता को मिले इससे अच्छा इस शहर के लिए कुछ हो ही नहीं सकता। 24 घंटा इमर्जेंसी सुविधा बेतिया जैसे शहरों में मिलेगा तो सही समय पर मरीजों की जान बचाने का मौका डॉक्टर को भी मिलेगा। जिससे आपके मरीज खतरे से बाहर हो सकते हैं। मेरी पूरी शुभकामनाएं हाॅस्पिटल प्रबंधन को है कि चिकित्सा सेवा के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित हों। वहीं संतोष चौधरी ने कहा कि एक ही छत के नीचे सभी बिमारियों का इलाज मिलना बेतिया के मरीजों के लिए आने वाले समय में बेहतर साबित होगा। गरीब मरीजों के लिए विशेष सुविधा देने का प्रयास भी रहेगा ताकि हर तबके के लोग लाभान्वित हो सकें।

Comments are closed.

Recent Post