आखिर अंतरप्रांतीय जाँच चौकियों पर तैनाद पुलिस महकमा से जुड़े पदाधिकारी कैसे लेते हैं वाहनों की तलाशी
शराब की खेपी निरंतर अन्य प्रांतों से बिहार पहुंचना शराब तस्करों और सुरक्षा चौकियों की मिलीभगत का नतीजा या आपसी मेल जोल का नतीजा
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण
– अमिट लेख
बेतिया, (मोहन सिंह)। नशा मुक्ति दिवस एवं संविधान दिवस के अवसर पर उत्पाद विभाग की सूचना पर पुलिस एवं उत्पाद विभाग की संयुक्त छापेमारी में पश्चिम चंपारण जिला अंतर्गत बगहा एवं बेतिया पुलिस जिला के सीमावर्ती थाना चौतरवा एवं लौरिया में बड़ी कार्रवाई करते हुए दो ट्रक विदेशी शराब जप्त किया है और चार लोगों को गिरफ्तार किया है जिसमें दोनों ट्रकों के चालक एवं सहचालक शामिल हैं। बरामद विदेशी शराब की कीमत करोड़ रुपए से अधिक बताई जाती है।
विदेशी शराब की यह बहुत बड़ी खेत का पकड़ा जाना जहां जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है, वही बगहा पुलिस जिला अंतर्गत चौतरवा थाना का रतवल गंडक पुल शराब तस्करी के मामले में गेटवे ऑफ बिहार बना हुआ है जो एक गंभीर जांच का विषय है।
महज तीन से चार घंटे के अंदर बगहा पुलिस जिला के चौतरवा थाना अंतर्गत छापामारी कर एक ट्रक से 822 कार्टून करीब 7200 लीटर विदेशी शराब जप्त की गई। वहीं, बेतिया पुलिस जिला के पड़ोसी थाना लौरिया में छापामारी कर चावल की मुर्ही लदे एक ट्रक पर बोरा के नीचे छुपा कर रखे गए 500 कार्टून करीब 4500 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई। जिसे पंजाब से तस्करी कर उत्तर प्रदेश के रास्ते बिहार लाया जा रहा था। पुलिस ने दोनों ट्रकों को जप्त कर लिया है और दोनों चालक एवं सहचालक को गिरफ्तार कर लिया है।