AMIT LEKH

Post: कार्नाटक काम करने ‌गया, अविनाश की संदिग्ध मौत

कार्नाटक काम करने ‌गया, अविनाश की संदिग्ध मौत

मौत का कारण पता करने के लिए पिता ने कराया पोस्टमार्टम

 न्यूज़ डेस्क ,पश्चिम चंपारण

संवाददाता

अमिट लेख

बगहा  (जगमोहन  काजी )| हरनाटांड पंचायत क्षेत्र के मोहना गांव निवासी हरेन्द्र महतो के इक्कीस वर्षीय पुत्र अविनाश कुमार का संदिग्ध अवस्था मौत हो गई|  बताते चले कि अविनाश पांच माह पूर्व काम करने के उद्देश्य से कर्नाटक राज्य के जिला मानडिया थाना  मानडिया के तवनकैरी स्थित कल्पना ग्रुप कंपनी में काम करता था मृतक के पिता के अनुसार बाईस  नवंबर को लगभग डेढ़ बजे के समय फ़ोन आया और अविनाश ने बताया की पिताजी मैं घर आ रहा हूँ | और उसने अपना बेटे का कुशल छेम पूछा तो अविनाश ने बताया कि ठीकेदार और उसका दो पुत्र भी वहां साथ रह कर काम करते है| उसके तीन दिन बाद पच्चीस नवंबर को शाम के लगभग छ: बजे ठीकेदार साधू महतो का फ़ोन आया फोन में बताये कि अविनाश के साथ अप्रिय घटना घट चुका है। उसकी मौत वाटर टैंक पर गिरने से हो गया है। और इस बाबत ऐसी दु:खत सुचना पाकर बहुत अंशु गिराये अविनाश के पिता बोले कि हमें शव चाहिए उसके साथ साथ मेरे लड़का का पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी चाहिए। अठाईस नवंबर को रात्रि में शव अविनाश  के घर मोहना

    पहूंची  ,तो पता  चला ठेकेदार ने , बिना पोस्टमार्टम के अविनाश के शव  लाई गई  हरेंद्र महतो ने अपने पुत्र के शव को  लेने से इंकार कर दिया और ठेकेदार से बोले कि जब तक मेरे पुत्र का मरने कि सत्य वजह पता नहीं चलता मैं अपने पुत्र का दाह संस्कार नहीं करूंगा। अविनाश के पिता को पुर्णत: सन्देह है कि मेरे पुत्र कि हत्या किया गया है। पोस्टमार्टम कराने के लिए लौकरिया थाना प्रभारी से बातचीत किया गया ।

।प्राप्त सुचना के अनुसार मृतक के परिवार के तरफ से  आवेदन दिया गया । थाना प्रभारी अभय कुमार सिंह ने ठेकेदार और हरेन्द्र महतो से पुछताछ किया । मृतक अविनाश कुमार के  मौत के पिछे -छुपे राज को जानने के लिए पोस्टमार्टम कराने अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया गया। आगला कार्यावाही पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कि जायेगी।

Recent Post