AMIT LEKH

Post: भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री और ‌गायिका अक्षरा सिंह जन सुराज में हुई शामिल

भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री और ‌गायिका अक्षरा सिंह जन सुराज में हुई शामिल

जन सुराजियों ने अक्षरा को दी बधाइयां

न्यूज़ डेस्क ,पश्चिम चंपारण 

-अमिट लेख 
बेतिया (मोहन सिंह)।‌ सुप्रसिद्ध भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री और ‌गायिका अक्षरा सिंह के जन सुराज में शामिल होने पर जिला जन सुराज ने स्वागत किया है और शुभकामनाएं दी है तथा इसके लिए जन सुराज के संस्थापक और पदयात्रा अभियान के सूत्रधार प्रशांत किशोर को बधाइयां दी है। उक्त जानकारी देते हुए जिला मुख्य प्रवक्ता गयासुद्दीन ने बताया है कि बिहार की बेटी सुश्री अक्षरा के जन सुराज में जुड़ने से अभियान को काफी मजबूती मिलेगी और युवा शक्ति तथा महिला शक्ति तेजी से इस अभियान में शामिल होंगे। बधाई देने वालों में जिला अध्यक्ष,महासचिव , जिला प्रवक्ता, जिला अभियान समिति के अध्यक्ष, महिला अध्यक्ष , युवा अध्यक्ष समेत बड़ी संख्या में जन सुराजी साथी शामिल हैं। उपरोक्त जानकारी देते समय जिला प्रवक्ता तरुण बिहारी, डा.अर्चना बाला, ई.अशरफ एवम जिला मीडिया प्रभारी सह जिला सचिव सिकंदर चंद्रा उपस्थित रहे l

Recent Post