AMIT LEKH

Post: बिहार में कोई सरकार नहीं चल रही है : सम्राट चौधरी

बिहार में कोई सरकार नहीं चल रही है : सम्राट चौधरी

उत्तराखंड के टनल में फंसे मजदूर के निकलने पर बिहार सरकार द्वारा कोई प्रतिक्रिया न देने पर सम्राट चौधरी ने कहा

17 दिन तक पांच मजदूर बिहार के थे देश था चिंतित 

न्यूज़ डेस्क, राजधानी पटना

पूजा शर्मा

– अमिट लेख

पटना, (कार्यालय ब्यूरो)। नेता प्रतिपक्ष सम्राट  चौधरी ने उत्तराखंड के टनल में फंसे बिहारी मज़दूरों के मामले में। बिहार सरकार की चुप्पी साधने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए आज मीडिया के सामने बड़ा हमला बोला है। उन्होंने जताया कि देश के प्रधानमंत्री और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रोज इसकी मॉनीटरिंग कर रहे थे। बिहारी हमारे लिए गर्व का विषय है मगर सत्ता में बैठे हुए लोगों को चिंता नहीं है। देश के प्रधानमंत्री सफलता और असफलता को नहीं देखते हैं। हारे हुए लोगों को गले लगाकर उनका हौसला बढ़ाते हैं आगे जीत को लेकर। देश के साइंटिस्ट हो या खिलाड़ी सभी को भरोसा दिया है। नरेंद्र मोदी इंडिया गठबंधन के लिए पूर्ण रूप से अशुभ है। दरभंगा में एम्स बनने की स्वीकृति अब मिल चुकी है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दरभंगा एम्स का शिलान्यास करेंगे। बिहार सरकार तारीख तय करें किस तारीख को सालान्यास होगा। सरकारी जमीन है उसे पर एम्स बनाया जाए सरकार खरीदने के लिए घोटाला करने की सोच ना रखें। बिहार में कई जगहों पर शिलान्यास कार्यक्रम होने के बाद वर्षों से कार्य पूरा नहीं हुआ है

Recent Post