AMIT LEKH

Post: शादी की नियत से अगवा की गई नाबालिग लड़की को कथित प्रेमी के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार

शादी की नियत से अगवा की गई नाबालिग लड़की को कथित प्रेमी के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार

रजौन थाना में नाबालिग लड़की के पिता ने अपनी पुत्री के अपहरण कर लिए जाने का मामला दर्ज कराया था।

कथित प्रेमी रोहित कुमार के साथ फरार हुई नाबालिग लड़की को उसके प्रेमी के साथ रजौन पुलिस ने बरामद कर लिया है।

बांका से अनुप कुमार की रिपोर्ट :

– अमिट लेख

रजौन, बांका। रजौन थाना क्षेत्र के सिंहनान गांव से करीब 2 माह पूर्व अपने कथित प्रेमी रोहित कुमार के साथ फरार हुई नाबालिग लड़की को उसके प्रेमी के साथ रजौन पुलिस ने बरामद कर लिया है। बता दें कि रजौन थाना में नाबालिग लड़की के पिता ने अपनी पुत्री के अपहरण कर लिए जाने का मामला दर्ज कराया था। रजौन पुलिस ने कथित प्रेमी को गिरफ्तार करने के बाद न्यायिक हिरासत में बांका भेज दिया है, जबकि नाबालिग लड़की अभी पुलिस अभिरक्षा में है और उसकी मेडिकल सहित आगे की कार्यवाही में पुलिस जुटी हुई है। थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि इस कांड के अनुसंधानकर्ता एसआई गौतम कुमार ने गुप्त सूचना के आधार पर उक्त दोनों कथित प्रेमी-प्रेमिका को जिले के शंभूगंज थाना क्षेत्र के एक गांव से बरामद किया है।

Comments are closed.

Recent Post