AMIT LEKH

Post: जनकपुर राम जानकी विवाह मेले से लौट रहे श्रद्धालु की त्रिवेणी संगम तट पर मौत

जनकपुर राम जानकी विवाह मेले से लौट रहे श्रद्धालु की त्रिवेणी संगम तट पर मौत

मृतक उत्तरप्रदेश के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के बैरवा गांव के थे निवासी

हमारे जिला ब्यूरो नसीम खान क्या की रिपोर्ट :

न्यूज़ डेस्क, पुलिस जिला बगहा

नसीम खान ‘क्या’

अमिट लेख

बगहा, (जिला ब्यूरो)। नेपाल के जनकपुर में रामजानकी विवाह मेले से लौटने के क्रम में नेपाल स्थित त्रिवेणी के संगम तट पर उतर प्रदेश से आए एक श्रद्धालु की मौत हो गई है। त्रिवेणी युवा क्लब की सदस्या योगिता सहनी ने बताया की जनकपुर में राम जानकी विवाह में शामिल होने के बाद उत्तरप्रदेश के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के बैरवा गांव निवासी वापस लौटने के क्रम में त्रिवेणी संगम तट पर मौत हो गई है। बतादें की मृतक अपने दूसरे श्रद्धालुओं के साथ तीर्थयात्रियों के बस दल में शामिल था। बतातें चलें कि राम विवाह में शामिल होने के पश्चात ये तीर्थयात्री मंगलवार की सुबह त्रिवेणी में पवित्र स्नान के लिए आए हुए थे। इन्ही तीर्थयात्रियों में शामिल कप्तानगंज थाना क्षेत्र के बैरवा गांव निवासी 65 वर्षीय रिटायर्ड शिक्षक बुनियादी गौड़ नदी में डुबकी लगाने के बाद जब कपड़ा बदल रहें थे तो अचानक से घाट पर ही गिर पड़े। गौड़ को उनके साथ आए तीर्थयात्रियों व स्थानीय निवासियों द्वारा इलाज के लिए वाल्मीकीनगर स्थित एक निजी क्लीनिक में एंबुलेंस से लाया गया। जहां चिकित्सक द्वारा गौड़ के निरीक्षण करने के पश्चात मृत घोषित कर दिया गया। बताया जा रहा है की गौड़ की मौत ठंड लगने की वजह से हो गई है। गौड़ के साथ आए तीर्थयात्रियों द्वारा शव को कप्तानगंज स्थित उनके घर पर ले जाने की तैयारी किया जा रहा है।

Recent Post