सुरक्षा के दृष्टिकोण से तथा तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु की जा रही करवाई
तस्करों में मचा हडकंप
न्यूज़ डेस्क,मण्डल पूर्वांचल
तैयब अली चिश्ती
महराजगंज (जनपद ब्यूरो) : महराजगंज जनपद के थाना निचलौल अंतर्गत भारत नेपाल बॉर्डर कर्मीमिसवा पर पुलिस व एसएसबी के संयुक्त जवानों द्वारा लगातार किया जा रहा पेट्रोलिंग। बॉर्डर सुरक्षा के दृष्टिकोण से तथा अवांछनीय गतिविधियों व तस्करी पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने हेतु दिन मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय सीमा भारत नेपाल पर किया गया जॉइंट फूट पेट्रोलिंग ।
बहुआर पुलिस चौकी उपनिरीक्षक अजीत सिंह व एसएसबी समवाय पथलहवा प्रभारी उपनिरीक्षक अमिताभ साहा ने बताया कि बॉर्डर सुरक्षा के दृष्टिकोण से तथा तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु लगातार पुलिस व एसएसबी के संयुक्त जवानों द्वारा अंतर्राष्ट्रीय सीमा भारत नेपाल पर व भारत नेपाल को जोड़ने वाले कर्मिसवा तथा पगडंडी रास्तों पर पैदल गस्त किया गया। एसएसबी समवाय पथलहवा प्रभारी उपनिरीक्षक अमिताभ साहा ने बताया कि कानून व्यवस्था व बॉर्डर सुरक्षा को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए भारत नेपाल बॉर्डर पर पुलिस बल एवं एसएसबी जवानो के साथ पैदल फ्लैग मार्च किया गया। इस मौके पर बहुआर पुलिस चौकी से उपनिरीक्षक अजीत सिंह, हेड कांस्टेबल प्रमोद शाह, सुशील सिंह, कांस्टेबल अंकित यादव, एसएसबी समवाय पथलहवा प्रभारी अमिताभ साहा, आरक्षी बिलिफंग बोरो, आरक्षी बिपिन कुमार, आरक्षी आसीम राय,सहित आदि जवान मौजूद रहे।