AMIT LEKH

Post: सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट सुपर लीग मैच का शुभारंभ हुआ

सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट सुपर लीग मैच का शुभारंभ हुआ

जिसमें रेस्ट आफ मगध जोन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने के का निर्णय लिया।

मिथिलेश कुमार झा

वीरपुर, (सुपौल)। स्थानीय कोसी क्लब मैदान में बीसीए सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट सुपर लीग में आज रेस्ट आफ मगध जोन बनाम रेस्ट आफ मिथिला जोन के बीच तीन दिवसीय मैच का आज पहला दिन का खेल आरंभ हुआ। जिसमें रेस्ट आफ मगध जोन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने के का निर्णय लिया। आज के मैच के मुख्य अतिथि प्रखंड विकास पदाधिकारी मनीष भारद्वाज ने खिलाङियो का परिचय लेकर उनका स्वागत किया। आज पहले दिन के खेल मे रेस्ट आफ मिथिला जोन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट खोकर 348 रन बनाए। आज के खेल मे उत्कर्ष ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 99 रन बनाए। गौरव ने 72 रन का योगदान किया। कृष्णा ने शानदार नाबाद 61 रन का योगदान किया। मगध जोन की तरफ से प्रमोद कुमार ने 5 विकेट हासिल किया। आज के मैच मे निर्णायक की भूमिका मे वेद प्रकाश और रवि नंदन और स्कोरर के रूप मे मुकेश कुमार और मैच के सीधा प्रसारण हेतु राम कुमार, मैच संचालक के रूप मे दिनेश सिंह की अहम भूमिका रही। मौके पर सुपौल डीसीए के सचिव रिंकू शेखावत, मनोज कुमार झा, कोशी क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष गोपाल आचार्य जी, बालकृष्ण, संजीत कुमार सिन्हा, मुकुल, जयचंद, बीरबल, फूलो देव, रूपक, राजेश दास, जगन्नाथ, प्रकाश पोद्दार आदि उपस्थित रहे। संक्षिप्त स्कोर- रेस्ट आफ मिथिला जोन-पहली पारी 348/9, उत्कर्ष-99, गौरव-72, कृषणा- नाबाद 61 रन, संजय-30 रन, राजेश सिंह- 16 रन, विकास- नाबाद 12 रन, प्रमोद कुमार- 5 विकेट, शिव, नवाज, रितिक, कुमार एस ने 1-1 विकेट।

Recent Post