AMIT LEKH

Post: राहुल गांधी ने नीतीश कुमार को किया फोन

राहुल गांधी ने नीतीश कुमार को किया फोन

 सीएम हाउस जाकर मिले  तेजस्वी

 सियासी हलचल हुई तेज

न्यूज़ डेस्क,पटना  

दिवाकर पाण्डेय

अमिट लेख

पटना (विशेष ब्यूरो) : भाजपा के खिलाफ एकजुट हुए विपक्षी दलों के गठबंधन आई एन डी आई ए की चौथी बैठक दिल्ली में संपन्न हुई और अब सीट शेयरिंग पर विपक्षी दलों के बीच मंथन होना है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को दिल्ली से वापस पटना लौटे।वहीं इस मिल रही जानकारी के अनुसार, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सीएम नीतीश कुमार से फोन पर बातचीत की है। दोनों के बीच गुरुवार को फोन पर बातचीत हुई है। वहीं शुक्रवार को डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव सीएम हाउस पहुंच गए जहां सीएम नीतीश कुमार से उन्होंने मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच करीब आधे घंटे की मुलाकात हुई है। इस मुलाकात को लेकर सियासी गलियारे में चर्चा तेज है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सीएम नीतीश कुमार को फोन करके उनसे बातचीत की है। दोनों के बीच क्या बात हुई है इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आयी है। वहीं इस बीच शुक्रवार को डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव सीएम आवास पहुंच गए. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उन्होंने मुलाकात की। ऐसी संभावना है कि सीट शेयरिंग को लेकर अहम बातचीत इन नेताओं के बीच हुई होगी. दरअसल, इंडिया गठबंधन की दिल्ली में हुई बैठक के बाद यह बताया गया कि अगले 20 दिनों के अंदर ही सीटों के बंटवारे पर बात बन जाएगी। सभी दल प्रदेश में ही आपस में बातचीत करके सीटों का बंटवारा तय कर लेंगे। अगर इसमें कोई पेंच उलझता है तो फिर इंडिया गठबंधन का आलाकमान पेंच सुलझाएगा। वहीं बिहार में राजद-जदयू-कांग्रेस और वामदलाें के बीच सीटों को लेकर समझौता होना है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के साथ नीतीश कुमार की बातचीत सीट शेयरिंग से जुड़े मुद्दे को लेकर ही हुई होगी। वहीं एक और संभावना है कि शायद मंत्रीमंडल विस्तार पर भी महागठबंधन के अंदर कोई बातचीत शुरू हुई हो। बता दें कि राहुल गांधी जब विपक्षी दलों के नेताओं के बीच हुई पहली बैठक के लिए पटना आए थे तो सीएम नीतीश कुमार और राजद प्रमुख लालू यादव से उन्होंने मंत्रीमंडल विस्तार को लेकर बात की थी। हालांकि गुरुवार को राहुल गांधी ने फोन पर नीतीश कुमार से क्या बातचीत की और शुक्रवार को सीएम हाउस में तेजस्वी यादव की मुख्यमंत्री से मुलाकात की क्या वजह थी, ये अभी सामने नहीं आयी।

Recent Post