AMIT LEKH

Post: एक साथ 144 सांसदों को निलंबित किया जाना लोकतंत्र का गला घोंटने जैसा है निर्णय : भावी प्रत्याशी

एक साथ 144 सांसदों को निलंबित किया जाना लोकतंत्र का गला घोंटने जैसा है निर्णय : भावी प्रत्याशी

प्रेसवार्ता का हुआ आयोजन

न्यूज़ डेस्क,पश्चिम चंपारण

स्थानीय संपादक

अमिट लेख

बेतिया (मोहन सिंह) : लोकतंत्र के इतिहास में संसद से एक साथ 144 सांसदों को निलंबित किया जाना लोकतंत्र का गला घोंटने जैसा निर्णय है जो अत्यंत ही शर्मनाक बात है उक्त बातें इंडिया गठबंधन के भावी लोकसभा प्रत्याशी राजन प्रसाद जायसवाल ने मीडिया कर्मियों को संबोधित करते हुए कही उन्होंने कहा कि पश्चिम चंपारण संसदीय क्षेत्र 15 वर्षों से भाजपा के हाथों में रही है और इस क्षेत्र में कुछ भी विकास नहीं हो पाया है इस संसदीय क्षेत्र की विकास के लिए परिवर्तन बहुत जरूरी है आप लोग मेरा साथ दीजिए मैं वादा करता हूं कि इस क्षेत्र का मैं समुचित विकास करूंगा जो देश में एक अनोखा संसदीय क्षेत्र होगा मैं आदापुर विधानसभा के धबधबा गांव से आता हूं और एक सामाजिक कार्यकर्ता हूं इस अवसर पर विजय कश्यप आदि कई नेता उपस्थित थे

Recent Post