AMIT LEKH

Post: के. के. पाठक का चम्पारण दौरा, जारी हुआ नया फरमान

के. के. पाठक का चम्पारण दौरा, जारी हुआ नया फरमान

अब प्रत्येक शनिवार को स्कूलों में पैरेंट्स-टीचर मीटिंग होगी 

हमारे कार्यकारी संपादक की कलम से :

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण

– अमिट लेख

बेतिया, (मोहन सिंह)। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक लगातार सरकारी स्कूलों का दौरा कर रहे हैं। लापरवाही और अनियमितता मिलने पर ऑन स्पॉट फैसला भी सुना दे रहे है केके पाठक।

फोटो : मोहन सिंह

आए दिन नए आदेश जारी करते रहते है, एक बार फिर बेतिया के एक स्कूल निरीक्षण के दौरान उन्होने नया फरमान जारी कर दिया। शिक्षकों के काम का बोझ और बढ़ा दिया है। अब प्रत्येक शनिवार को स्कूलों में पैरेंट्स-टीचर मीटिंग होगी।

छाया : अमिट लेख

यह आदेश शुक्रवार को शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने विपिन इंटर स्कूल का निरीक्षण करने के दौरान दिया। केके पाठक ने छात्रों से कहा की पांच बजे तक रुककर विशेष कक्षा में पढ़ाई कर मैट्रिक और इंटर परीक्षा की तैयारी करें। दक्ष कक्षा से छात्रों को फायदा होगा।

जिलाधिकारी के साथ केके पाठक,         छाया : अमिट लेख

इससे पूर्व उन्होंने डीएम दिनेश कुमार राय, डीडीसी अनिल कुमार समेत अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की, गुरुवार देर रात बेतिया पहुंचे केके पाठक सर्किट हाउस में रुके। यहां से शुक्रवार को 10.25 बजे डीएम डीडीसी व अन्य अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट के सामने स्थित विपिन इंटर स्कूल में पहुंचे,यहां पहुंचते ही उन्होंने छात्रों से सीधा संवाद किया। केके पाठक ने छात्रों से पूछा की कितने बजे तक स्कूल में पढ़ाई होती है।

शिक्षा की बिगड़ी व्यवस्था को दुरुस्त करने का अभियान

आप लोग कितने बजे तक स्कूल में रहते हैं। एचएम से पूछा कि शिक्षक छह घंटे क्लास लेते हैं या नहीं एचएम ने छह क्लास लेने की हामी भरी। तब पूछा कितने छात्र नामांकित हैं और कितनी उपस्थिति है। इस पर एचएम ने कहा कि 12 सौ नामांकन है और 78 फीसदी बच्चे उपस्थित हैं। उनके बेतिया दौरे को लेकर शिक्षा महकमे से लेकर जिलेभर के स्कूलों में हड़कंप की स्थिति रही उन्होंने कंप्यूटर व प्रैक्टिकल लैब, साइकिल स्टैंड के साथ कक्षाओं का भी जायजा लिया।जिसके बाद वे कुमारबाग स्थित डायट पहुंचे। जहां प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे शिक्षकों से बात की। खाने के मेनू और स्टॉल को देखा। घरेलू गैस सिलेंडर के उपयोग पर चेतावनी दी कहा, यहां कॉमर्शियल सिलेंडर ही इस्तेमाल करें। उन्होंने लौरिया और योगापट्टी के स्कूलों का भी जायजा लिया। मौके पर बेतिया सदर एसडीएम डॉ. विनोद कुमार, डीईओ रजनीकांत प्रवीण आदि मौजूद रहे।

Recent Post