न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण
– अमिट लेख
बेतिया, (मोहन सिंह)। नगर के लाल बाजार स्थित चर्च रोड में एक पार्चून एवं कॉस्मेटिक दुकान के तीसरी मंजिल पर लगी भीषण आग से पूरे लाल बाजार में अपरा तफरी मच गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों द्वारा भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
बताया जाता है गौतम कुमार गुप्ता की तीन मंजिला मकान में नीचे दुकान और सबसे ऊपर गोदाम है, मकान मालिक भी बीच में रहते हैं। शॉर्ट सर्किट से लगी उपरी मंजिल में आज में देखते ही देखते पूरे मकान को अपने जद में ले लिया और लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई। लेकिन इस अग्नि कांड में कोई भी हताहत नहीं बताया गया है।