AMIT LEKH

Post: यंगस्टार ने लीजेंड टीम को हराकर ट्राफी पर किया कब्जा

यंगस्टार ने लीजेंड टीम को हराकर ट्राफी पर किया कब्जा

हमारे बगहा पुलिस जिला ब्यूरो नसीम खान क्या की रिपोर्ट :

यंग स्टार ने लीजेंट टीम को 43 रनों से हराया

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला 

ब्यूरो नसीम खान “क्या”

–  अमिट लेख

बगहा। इंडो नेपाल सीमा स्थित वाल्मीकिनगर के लक्ष्मीपुर रमपुरवा पंचायत अंतर्गत चंपा माई खेल मैदान में बुधवार को यंगस्टार एलआरसीसी और रमपुरवा लीजेंड्स के बीच टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट मैच का फाइनल खेला गया। जिसमे यंगस्टर ने लिजेंट्स क्लब को 43 रनों से हरा कर कप पर कब्जा किया। इस फाइनल मैच के मुख्य अतिथि होटल पूर्वा के प्रबंधक चंदन कुमार जायसवाल रहे। जिनके द्वारा फीता काटकर प्रतियोगिता का शुभारंभ कराया। व्यवस्थापक व संयोजक सुमन सिंह, मुकेश मिश्रा, एडवोकेट श्वेतांक संजय उर्फ वीरू बाबू, अमर कुशवाहा, प्रतियोगिता के आयोजक अख्तर अंसारी उपस्थित रहे। टॉस जीतकर यंग स्टार के कप्तान मनजीत कुमार ने बल्लेबाजी का फैसला किया, और निर्धारित टी 20 ओवर में सात विकेट खोकर 215 रन बनाए। वहीं रामपुरवा के लीजेंड्स टीम को जीत के लिए 216 रनों का लक्ष्य मिला। लिजेंट्स ने 16 ओवर में सभी विकेट खोलकर 172 रन ही बना पाई। शतक बनाने वाले कप्तान मनजीत कुमार को मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज का अवार्ड दिया गया।

Recent Post