AMIT LEKH

Post: सरकार को चकमा देकर गृह जिला में पदस्थापित है जिला समादेष्टा

सरकार को चकमा देकर गृह जिला में पदस्थापित है जिला समादेष्टा

हमारे प्रादेशिक विशेष ब्यूरो दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :

पूर्वी चंपारण जिले का निवासी के इसी जिले के बिहार गृह रक्षा वाहिनी के समादेष्टा पद पर पदस्थापित होने का मामला प्रकाश में आया है

न्यूज़ डेस्क, पाटलिपुत्र

दिवाकर पाण्डेय

–  अमिट लेख

मोतिहारी। पूर्वी चंपारण जिले का निवासी के इसी जिले के बिहार गृह रक्षा वाहिनी के समादेष्टा पद पर पदस्थापित होने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले के संज्ञान में आते ही जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है और हर तरफ यह चर्चा जोरों पर है कि सरकार के नियम के विरुद्ध आखिर किन परिस्थितियों में समादेष्टा अविनाश कुमार की पदस्थापना उनके गृह जिले में हो गई है। सरकार को चकमा देकर ही ऐसा संभव है। ज्ञात हो कि अविनाश कुमार पूर्वी चंपारण जिले में जिला समादेष्टा होमगार्ड के पद पर कार्यरत हैं।‌ श्री कुमार पूर्वी चंपारण जिले के पिपरा थाना के पिपरा गांव के वार्ड नंबर पांच के स्थायी निवासी हैं तथा वहां की मतदाता सूची में भी इनका नाम मौजूद हैं। इस संबंध में होमगार्ड के दर्जनों जवानों ने गृह सचिव, बिहार तथा जिला पदाधिकारी पूर्वी चंपारण को दिए आवेदन में उक्त आरोप लगाया है। आरोप पत्र में कहा गया है कि बगैर रिश्वत के किसी होमगार्ड की प्रतिनियुक्ति अथवा स्थानांतरण नहीं किया जाता है और स्थानीय होने का धौंस सभी पर जमाते हैं। उन्होंने कार्रवाई की मांग की है।

Recent Post