AMIT LEKH

Post: घरेलू विवाद में युवक ने खाया जहर

घरेलू विवाद में युवक ने खाया जहर

प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने किया रेफर

न्यूज़ डेस्क,सुपौल

संतोष कुमार,अनुमंडल ब्यूरो

अमिट लेख

त्रिवेणीगंज(सुपौल) : थाना क्षेत्र के महेशुआ वार्ड नंबर 13 में बुधवार को घरेलू विवाद में एक युवक ने कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया। युवक की हालत बिगड़ने पर परिजनों ने आसपास के लोगों के सहयोग से पीड़ित को अनुमंडलीय अस्पताल में उपचार के लिए लाकर भर्ती कराया। अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर सुमन कुमारी ने प्राथमिक उपचार के बाद पीड़ित युवक को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया। जहां उपचार चल रहा है।

पीड़ित युवक महेशुआ गांव निवासी बुचाय यादव का पुत्र अमित कुमार उम्र 22 वर्ष है। घटना के संदर्भ में परिजनों ने बताया कि अमित ट्रेक्टर चालक का काम करता है। अपनी भाभी से कहासुनी के बाद जहर खा लिया। जबकि भाभी नीतू देवी का कहना है कि मेरा पति पंजाब में मजदूरी करते है। शुक्रवार की सुबह मेरे एवं मेरे सास के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो रहा था। कहासुनी के दौरान देवर अमित चुपचाप घर में जाकर खर पतवार मारने वाला कीटनाशक पी लिया।

Recent Post