AMIT LEKH

Post: अज्ञात पिकअप वैन ने अपाचे बाइक सवार को रौंदा

अज्ञात पिकअप वैन ने अपाचे बाइक सवार को रौंदा

गंभीर रूप से जख्मी किए गए रेफर

न्यूज़ डेस्क,सुपौल

संतोष कुमार,प्रभारी ब्यूरो

अमिट लेख

त्रिवेणीगंज(सुपौल) : थाना क्षेत्र के जदिया त्रिवेणीगंज मुख्य मार्ग एनएच 327 ई पर धर्मकांटा के समीप शुक्रवार की संध्या तेज गति से आ रहे अज्ञात  पिकअप ने बाइक सवार युवक को रौंदते हुए फरार हो गया जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जख्मी युवक को स्थानीय लोगों के द्वारा त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी प्राथमिक चिकित्सा के उपरांत मेडिकल कॉलेज मधेपुरा रेफर कर दिया।

जख्मी युवक अररिया जिले के रानीगंज थाना अंतर्गत कुपाड़ी गांव वार्ड नंबर 3 निवासी मिथुन यादव  उम्र 30 वर्ष है। घटना के संदर्भ में जख्मी युवक के परिजनों ने बताया कि मिथुन यादव अपने साला दिलखुश कुमार के अपाचे बाइक से थाना क्षेत्र के मचहा वार्ड नंबर 15 निवासी अपने साडू जितेंद्र डिंपल से मिलकर वापस अपने गांव जा रहे थे। इसी दौरान धर्म कांटा के समीप एक अज्ञात पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दिया जिससे वह रोड पर गिर पड़ा और अज्ञात पिकअप उसे रौंदते हुए फरार हो गया। घटना सूचना पर स्थानीय पुलिस अनुमंडलीय अस्पताल में पहुंचकर छानबीन में जुट गई है। हालांकि मौके पर तैनात डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज लिए मधेपुरा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।

Recent Post