तस्कर हुए फरार
न्यूज़ डेस्क,सुपौल
संतोष कुमार,प्रभारी ब्यूरो
अमिट लेख
त्रिवेणीगंज(सुपौल) : थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव वार्ड 5 में गुरुवार की देर रात्रि त्रिवेणीगंज पुलिस ने छापेमारी कर 122 बोतल विदेशी शराब बरामद किया है। जबकि अवैध शराब कारोबारी पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया है। बरामद शराब में 111 बोतल इंपीरियल ब्लू और 11 बोतल ब्लेंडर प्राइड है। फरार कारोबारी जयनंदन यादव है। इस बाबत त्रिवेणीगंज थाना अध्यक्ष कृष्णबली सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना क्षेत्र के डुमरिया वार्ड नंबर 5 के रहने वाले जयनंदन यादव पूर्व से कई कांडो में संलिप्त है। उनके पुत्र साजन कुमार को भी उत्पाद विभाग द्वारा बीते 23 दिसम्बर को जेल भेजा गया है। इन लोगों के द्वारा छिपाकर रखे गए कुल 122 बोतल विदेशी शराब की कुल मात्रा 49.765 लीटर बीते रात्रि बरामद किया गया है। जयनन्दन यादव फरार हो गए।