युवा समाज सेवी बोनी शेख ने गरीब बुजुर्ग असहाय महिला पुरुषों में वितरित किया कंबल
न्यूज़ डेस्क,मण्डल पूर्वांचल
तैयब अली चिश्ती
अमिट लेख
महराजगंज (जनपद ब्यूरो) : महराजगंज जनपद विकास खण्ड निचलौल अंतर्गत मिश्रौलिया में युवा समाजसेवी बोनी शेख ने बढ़ती ठंड को देखते हुए गरीब बुजुर्ग असहाय महिला पुरुषों में कंबल वितरण किया। मिश्रौलिया निवासी अलियास अंसारी ने बताया कि गरीबों को ठंड से बचने के लिए लगातार कई सालों से ठंड के मौसम में तकरीबन 99, 110, इसी तरह कंबल का वितरण गरीब महिला पुरुष एवं असहाय लोगों में कंबल का वितरण किया करते हैं ।
संजय गुप्ता रउफ शाह ने बताया कि समाजसेवी बोनी शेख हर साल ठंड के मौसम में कभी अपने दादा के नाम तो कभी अपने बाबा के नाम से गरीबों में वितरित करते रहते हैं कम्बल सहित जरूरियात के सभी सामान। कंबल पाकर मुस्कुराते हुए रामधनी राजभर, जोगिंदर पासवान, रबैतुन, छठ्ठू, कुसमावती, धुरिया, हनीफ, वलीउल्लाह, सुभाष गुप्ता, हरिवंश, रहीम, रेखई, बिस्मिल्लाह देवान,सहित आदि गरीब असहाय पुरुष महिलाओं ने आशीर्वाद व तहे दिल से दुआएं दीं। इस मौके पर समाजसेवी बोनी शेख,नन्हे शेख,अलियास अंसारी,रऊफ शाह, सतीश गुप्ता, हरिलाल हरिजन, आबिद अंसारी, संजय गुप्ता, शिवधारी, श्रीनिवास हरिजन, सहित आदि लोग मौजूद रहे।