AMIT LEKH

Post: नीतीश के नेतृत्व में जेडीयू के लिए कैसा रहेगा 2024 का चुनाव

नीतीश के नेतृत्व में जेडीयू के लिए कैसा रहेगा 2024 का चुनाव

गिरिराज सिंह ने कर दिया खतरनाक भविष्यवाणी

न्यूज़ डेस्क,पटना  

दिवाकर पाण्डेय

अमिट लेख

पटना (विशेष ब्यूरो) : नीतीश कुमार को जनता दल यूनाइटेड का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने पर पार्टी के नेता और कार्यकर्ता दावा कर रहे हैं कि नए साल में जेडीयू नया मुकाम हासिल करेगी। 2024 के लोकसभा चुनाव में पार्टी बेहतरीन परफॉर्म करेगी।यह भी कहा जा रहा है कि नीतीश के हाथ में कमान जाने से इंडिया गठबंधन में पार्टी की स्थिति मजबूत हुई है। लेकिन भाजपा नेता और नरेन्द्र मोदी सरकार के मंत्री गिरिराज सिंह ने नीतीश की पार्टी के फ्यूचर को लेकर खतरनाक भविष्यवाणी की है। उन्होंने कहा है कि नए साल में जेडीयू पर ग्रहण लगता दिख रहा है।पीछले कई दिनों से बिहार की सियासत में जदयू को लेकर हलचल मची थी। खासकर 29 दिसंबर को होने वाली राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की बैठक के बारे में कहा जा रहा था कि पार्टी के अंदर कुछ बड़ा होने वाला है और वह हुआ भी। भाजपा नेता सुशील मोदी का दावा सच साबित हुआ और ललन सिंह के स्थान पर नीतीश कुमार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बन गए। नीतीश कुमार को बधाई देने वालों की लंबी कतार लग गई और नए साल में पार्टी के बेहतर परफॉर्मेंस का दावा किया जा रहा है। इधर पटना में पत्रकारों से बात करते हुए बीजेपी के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने नए साल 2024 में जदयू के भविष्य को लेकर खतरनाक बात कह दिया। पत्रकारों ने जब उनसे पूछा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में 2024 जदयू के लिए कैसा रहेगा। इसके जवाब में गिरिराज सिंह ने बड़ी बात कही। उन्होंने कहा कि जेडीयू पर नए साल में पूरी तरह से ग्रहण लगा हुआ है। इसके साथ ही उन्होंने नीतीश कुमार की एनडीए में वापसी पर पूरी तरह से विराम लगा दिया। दरअसल, साल 2016 में नीतीश कुमार राष्ट्रीय अध्यक्ष बने थे तो 2017 में महागठबंधन छोड़कर बीजेपी के साथ एनडीए में शामिल हो गए थे। एक बार फिर नीतीश कुमार ललन सिंह का कार्यकाल समाप्त होने से पहले पार्टी के अध्यक्ष बन गए हैं। चर्चा जोर पकड़ रही है कि नीतीश कुमार फिर कोई बड़ा और आश्चर्यजनक फैसला लेंगे जिनमें एक संभावना यह भी है कि वे एनडीए के साथ चले जाएंगे। लेकिन इस संभावना पर गिरिराज सिंह ने कहा कि हम लोगों का दरवाजा उनके लिए पूरी तरह से बंद हैं। पार्टी के कई नेता यह बात बार बार कह चुके हैं लेकिन एनडीए में शामिल उपेंद्र कुशवाहा, जीतन राम मांझी और मंत्री पशुपति कुमार पारस कहते रहते हैं कि नीतीश कुमार के लिए एनडीए में आने के अलावा कोई सेफ उपाए नहीं है। उपेंद्र कुशवाहा ने बीजेपी से पैरवी करने की भी बात कही थी।

Recent Post