AMIT LEKH

Post: मध्याह्न भोजन में देरी पर एनजीओ पर किया एक लाख का जुर्माना

मध्याह्न भोजन में देरी पर एनजीओ पर किया एक लाख का जुर्माना

के के पाठक का नया कार्यवाई

न्यूज़ डेस्क,पटना

दिवाकर पाण्डेय

अमिट लेख

पटना (विशेष ब्यूरो)। स्कुल में मध्याह्न भोजन समय पर उपलब्ध नहीं करवाने पर नव प्रयास स्वयं सेवी संस्था पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। इसको लेकर बिहार राज्य मध्याह्न भोजन योजना निदेशालय ने पत्र जारी किया है। बता दें कि शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने सीतामढ़ी जिले के डूमरा प्रखंड के मध्य विद्यालय खैड़का का निरीक्षण को किया था। निरीक्षण के दौरान देखा गया कि विद्यालय में 12.34 बजे तक नव प्रयास स्वयं सेवा संस्था ने मध्याह्न भोजन उपलब्ध नहीं कराया था। इस लापरवाही के कारण संस्था से एक लाख रुपये कटौती करने का निर्देश दिया गया है। स्वयं सेवा संस्था के दिसंबर के भुगताना से कटौती की जाएगी।

Comments are closed.

Recent Post