AMIT LEKH

Post: सड़क अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर ग्रामीणों ने किया धरना प्रदर्शन

सड़क अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर ग्रामीणों ने किया धरना प्रदर्शन

बीते दो वर्षों से असामाजिक तत्वों के द्वारा  किया गया सड़क अतिक्रमण

न्यूज़ डेस्क,सुपौल

संतोष कुमार,प्रभारी ब्यूरो

अमिट लेख

त्रिवेणीगंज(सुपौल) : अनुमंडल कार्यालय के मुख्य गेट पर लतौना दक्षिण पंचायत के तीन अलग अलग वार्डो के सैकड़ो ग्रामीणों ने सड़क को  अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर अनिश्चितकालीन विरोध प्रदर्शन किया। त्रिवेणीगंज प्रखंड क्षेत्र के तितुहवा से मटकुरिया को जाने वाली मुख्य सड़क के लतौना दक्षिण पंचायत में बीते दो वर्षों से और असामाजिक तत्वों द्वारा सड़क को अतिक्रमण कर लिया गया है। जिस अतिक्रमण को खाली करने को लेकर शुक्रवार को त्रिवेणीगंज एसडीएम स्थित पशु अस्पताल ग्राउंड में सैकड़ों ग्रामीणों ने अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए। वही उन लोगों की मांग थी कि जब तक अतिक्रमण खाली नहीं करवाया जाएगा तब तक हम लोग आंदोलन जारी रखेंगे।

बता दे की लतौना दक्षिण पंचायत के वार्ड नंबर 11,12 और 13 के ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि आज असामाजिक तत्वों ने जो जोर जबरदस्ती के बल पर सड़क पर ही घर बना लिया है। जिससे लोगों को आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं प्रदर्शनकारियों का कहना था कि इसको लेकर पूर्व में भी त्रिवेणीगंज अंचलाधिकारी और अनुमंडल पदाधिकारी को आवेदन भी दिया गया। बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो सकी। ऐसे में  सड़क पर अतिक्रमण हो जाने से आम लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इसे लेकर गांव में भी आक्रोश है। थक हारकर अब आंदोलन का रुख अख्तियार किए हैं। मौके पर पैक्स अध्यक्ष कौशल कुमार, नीतीश कुमार वीरेंद्र यादव धीरेंद्र यादव अमरिंदर यादव भूषण शाह सूर्यनारायण साह,गनमती यादव, बबीता देवी मुरली देवी, कैलाश यादव अरविंद यादव गजेंद्र यादव रामदेव यादव श्यामसुंदर यादव  ने बताया कि जब तक प्रशासन के सहयोग से सड़क को अतिक्रमण से मुक्त नहीं कराया जाएगा तब तक अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी रखी जाएगी।

Comments are closed.

Recent Post