AMIT LEKH

Post: एसएसबी 45वीं बटालियन ने जब्त किया, 680 बोतल नेपाली शराब

एसएसबी 45वीं बटालियन ने जब्त किया, 680 बोतल नेपाली शराब

नाका दल को देखते ही सभी व्यक्ति समान छोड़ नेपाल की तरफ भाग खड़े हुए।

मिथिलेश कुमार झा

– अमिट लेख

वीरपुर, (सुपौल)। एसएसबी 45वीं बटालियन, की सीमा चौकी कुनौली ने संयुक्त नाका ड्यूटि के दौरान 680 बोतल नेपाली शराब को मंगलवार को जब्त किया। उक्त आशय की जानकारी देते हुए 45वीं बटालियन के कार्यवाहक कमांडेंट सह द्वितीय कमान अधिकारी आलोक कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि सीमा स्तम्भ संख्या 221/1 के क्षेत्र से नेपाल से भारत की तरफ शराब की तस्करी होने वाली हैं। सूचना की पुष्टि करने के उपरांत सूचना बिहार पुलिस, कुनौली से साझा किया गया एवं तस्करों को पकड़ने के लिए एक संयुक्त नाका दल का गठन किया गया। स. उप निरीक्षक अशोक कुमार के नेतृत्व में, मुख्य आरक्षी ए साथिया राज तथा अन्य 03 एवं बिहार पुलिस के 03 कार्मिकों का विशेष नाका दल चिन्हित स्थान के लिए रवाना हुआ । चिन्हित स्थान पर नाका दल सतर्कता के साथ ड्युटी करने लगा। कुछ समय उपरांत नाका दल द्वारा देखा गया कि कुछ व्यक्ति बोरी सर पर रखे नेपाल प्रभाग से भारत की तरफ प्रवेश कर रहे है। नाका दल को देखते ही सभी व्यक्ति समान छोड़ नेपाल की तरफ भाग खड़े हुए। इसके उपरांत नाका दल द्वारा बोरी में फेंके समान की तलाशी ली गई तलाशी के क्रम में नाका दल को नेपाली शराब दिलवाले- 680 बोतल प्राप्त हुआ । कागजी कार्यवाई के उपरांत जब्त की गई शराब को बिहार पुलिस, कुनौली बिहार के सुपुर्द किया गया।

Recent Post