AMIT LEKH

Post: पूनम का शव बरामद

पूनम का शव बरामद

पिता ने चिमनी के तीन स्टाफ पर लगाया आरोप

दुष्कर्म का साक्ष्य छुपाने के नीयत से मेघवल मठिया हत्या कर पूनम का शव दिया फेंक 

न्यूज़ डेस्क,पश्चिम चंपारण

स्थानीय संपादक

अमिट लेख

बेतिया(मोहन सिंह)  : पश्चिमी चंपारण जिला अंतर्गत गौनाहा थाना क्षेत्र के सलेमपुर ग्राम, निवासी भगत मांझी के 15 वर्षीय पुत्री का शव मेघवल मठिया गांव से करीब दो किलोमीटर दूर सरेह से पुलिस ने बरामद किया है ।  मृतिका के पिता ने बताया कि मेरी बेटी को चिमनी के काम कर रहे स्टाफ द्वारा गलत कार्य कर उसकी हत्या कर शव को छुपाया गया था उसके गुम होने का लिखित सूचना  मेरे द्वारा   रामनगर थाना में देकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। वहीं मृतका के पिता भगत मांझी द्वारा चिमनी के तीन स्टाफ सिपाही, मुस्लिम व पारस यादव का नाम बताया जा रहा है। जो उसके बेटी के साथ दुष्कर्म कर फरार है। करीब बीस दिन बाद 31 दिसंबर को नरकंकाल अवस्था मे मेरी बेटी पूनम कुमारी का शव मेघवल मठिया, रामनगर थाना क्षेत्र के गन्ने के सरेह से बरामद हुई है।  पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है।

Recent Post