AMIT LEKH

Post: विधानसभा के सभी दो सौ तेतालिस सीटों पर चुनाव लड़ेगा जन सुराज – संजय ठाकुर

विधानसभा के सभी दो सौ तेतालिस सीटों पर चुनाव लड़ेगा जन सुराज – संजय ठाकुर

पीके की पदयात्रा का बेगूसराय में हुआ भव्य स्वागत

अभी तक बारह जिलों के छः हजार गांवों की पूरी हुई पदयात्रा

न्यूज़ डेस्क, पूर्वी चंपारण  

दिवाकर पाण्डेय

अमिट लेख

मोतिहारी (जिला ब्यूरो) : आगामी विधानसभा चुनाव में जन सुराज सभी दो सौ तेतालिस सीटों पर चुनाव लडे़गा और सभी राजनीतिक दलों को धूल चटाएगा।‌ दो हजार पचीस में जन सुराज बिहार की जनता के सहयोग से सत्ता में आएगा।उक्त बातें आज यहां जारी एक बयान में जन सुराज के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी संजय कुमार ठाकुर ने दी। उन्होंने कहा है कि जन सुराज के संस्थापक तथा पदयात्रा अभियान प्रणेता प्रशांत किशोर ने स्पष्ट कहा है कि जन सुराज का संगठन बिहार के सभी जिलों में अपना विस्तार पाता जा रहा है और सभी जगह तैयारियां जारी है। श्री ठाकुर ने जानकारी दी है कि पिछले वर्ष 2 अक्टूबर 2022 से शुरू हुई प्रशांत किशोर जी की पदयात्रा अभी पन्द्रह महीना बीती है अब सोलहवें महीना में बेगूसराय जिला में जारी हो गई है। इन पन्द्रह महीनों में प्रशांत किशोर जी ने कुल बारह जिलों के 37 अनुमणडलों,211 प्रखण्डों , 103 विधानसभा क्षेत्रों, 18 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के करीब छः हजार गांवों की पदयात्रा पूरी कर ली है। यह अबतक के इतिहास की पहली घटना है जो विश्व रिकॉर्ड है। श्री ठाकुर ने बताया कि प्रशांत किशोर जी की यह घोषणा है कि वे यहां चुनाव लड़ने नहीं जीतने आए हैं और बिहार को जनता के सहयोग से जीतेंगे। ज्ञात हो कि कल तीन जनवरी को प्रशांत किशोर जी की पदयात्रा तेरहवें जिला बेगूसराय में प्रवेश कर गई। इस दौरान भारी संख्या में बेगूसराय जिले के नागरिकों ने प्रशांत किशोर और उनके साथी पदयात्रियों का भव्य स्वागत किया। श्री ठाकुर ने बताया कि पूरे बिहार में लोग राजद-जदयू और भाजपा से परेशान हैं और बिहार के लोगों में बदलाव की बेचैनी है। मौके पर जिला मुख्य प्रवक्ता रवीश कुमार मिश्र, जिला प्रवक्ता ई अजय कुमार आजाद मौजूद थे।

 

Comments are closed.

Recent Post