आदापुर में प्रिमियर लिंग मैच का हुआ उदघाटन
न्यूज़ डेस्क, पूर्वी चंपारण
दिवाकर पाण्डेय
अमिट लेख
मोतिहारी (विशेष ब्यूरो) : आदापुर प्रखंड क्षेत्र में एपीएल आदापुर बंशीधर हाई स्कूल के फील्ड में प्रीमियर लीग मैच के उद्घाटन विधवक रक्सौल महागठबंधन के पूर्व प्रत्याशी रामबाबू प्रसाद यादव ने फीता काटकर उद्घाटन किया। मैच स्टार 11 वर्सेस मान्य 11 के बीच खेला गया, जिसमें मुख्य अतिथि ने सिक्का उछाल कर शुरू किया। टॉस को मान्य 11 ने जीता और बैटिंग करने का निर्णय लिया। न्यूज़ लिखे जाने तक 11 ओवर में 63 रन बनाकर 5 विकेट के नुकसान पर मान्य 11 की टीम खेल रही है। टीम खिलाड़ियों एवं दर्शकों के हौसला बढ़ते हुए राजद नेता रामबाबू यादव ने कहा कि खेल से शारीरिक शक्ति, मानसिक संतुलन, गलत सोच एवं नशा से दूर होते हैं। उन्होंने कहा कि इस खेल को केंद्र और बिहार सरकार को बढ़ावा देना चाहिए।