समाजसेवी बृजेश मद्धेशिया द्वारा बाटा गया जरूरतमंदों में कंबल
न्यूज़ डेस्क,मण्डल पूर्वांचल
तैयब अली चिश्ती
अमिट लेख
महराजगंज (जनपद ब्यूरो) : महराजगंज जनपद के विकास खण्ड निचलौल अंतर्गत ग्राम सभा भेडियारी में मिश्रौलिया निवासी बृजेश मद्धेशिया द्वारा कड़ाके की ठंड को देखते हुए जरूरतमंदों में कंबल वितरण किया गया।
वितरण का शुभारंभ बहुआर पुलिस चौकी प्रभारी मनीष पटेल के हाथो कराया गया। मिश्रौलिया निवासी राहुल मिश्रा ने बताया कि बृजेश मद्धेशिया एक अच्छे समाजसेवी हैं समाज सेवा के रूप में हर साल गरीब असहाय जरूरतमंद लोगों में कंबल का वितरण करते हैं जिसमें लगभग 101 जरूरतमंदों में कंबल का वितरण किया है । इस मौके पर बहुआर चौकी प्रभारी मनीष पटेल, समाजसेवी बृजेश मधेसिया, राहुल मिश्रा, हरिओम पांडे, मोहनलाल मद्धेशिया, हरिश्चंद्र चौहान, मुन्ना यादव ,रेखा कुशवाहा, रामचंद्र कोटेदार, रामलाल सहित आदि लोग उपस्थिति रहे ।