AMIT LEKH

Post: पटना में फाइनेंस कंपनी के कार्यालय से लाखों की लूट

पटना में फाइनेंस कंपनी के कार्यालय से लाखों की लूट

नकाबपोश अपराधियों ने दिया वारदात को अंजाम

न्यूज़ डेस्क,पटना  

दिवाकर पाण्डेय

अमिट लेख

पटना (विशेष ब्यूरो) : बिहार की राजधानी पटना के बिहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत महिंद्रा फाइनेंस कार्यालय में लूट की घटना सामने आई है। बताया गया है कि सात से आठ की संख्या में रहे अपराधियों ने करीब 8.50 लाख रुपए की डकैती की घटना को अंजाम दिया है। इस दौरान इन्होंने कार्यालय में मौजूद कर्मियों को बंधक बना लिया था और घटना को अंजाम देकर यह फरार हो गए है। बदमाशों ने शनिवार को कंपनी के कार्यालय से लाखों की लूट की घटना को अंजाम दिया है। इस दौरान इन्होंने कार्यालय के कर्मचारियों को लॉकर में बंद कर दिया था। पुलिस को इस पूरे घटना की सूचना दी गई थी। इसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। जानकारी के अनुसार दोपहर करीब 12 बजे बदमाश ग्राहक बनकर कंपनी में पहुंचे थे। इसके बाद नकाबपोश बदमाश हथियार के साथ कंपनी में घूस गए। पहले यह कुछ काम के बहाने से कंपनी के कर्मचारियों से बातचीत करते है। इसके बाद पूरे कार्यालय को हथियार के बल पर अपने कब्जे में ले लिया। कर्मचारियों के साथ मारपीट की बात भी सामने आ रही है। कैश काउंटर से करीब आठ लाख की लूट की घटना को इन्होंने अंजाम दिया है। वहीं, कर्मचारियों के पर्स से भी हजारों रुपये लेकर यह फरार हो गए है। वहीं, जाते- जाते अपराधियों ने कर्मचारियों की तस्वीर भी अपने फोन में खींच ली है। इस कारण कर्मचारियों में दहशत का माहौल है। सभी कर्मचारी डरे हुए है। वहीं, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। फिलहाल, प्रशासन की ओर से आधिकारीक पुष्टी नहीं की गई है कि कितने लाख की लूट हुई है। पुलिस फाइनेंस कंपनी के स्टाफ से पूछताछ कर रही है। इसके साथ ही अपराधियों की तलाश में जुट गई है। सीसीटीवी कैमरे के फूटेज को खंगालने की बात सामने आ रही है। वहीं, जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी हो सकती है

Recent Post