जिलाधिकारी ने निर्माण हो रहे भवन का किया निरीक्षण
न्यूज़ डेस्क,सुपौल
संतोष कुमार,प्रभारी ब्यूरो
अमिट लेख
सुपौल : जिला अंतर्गत विभिन्न पदाधिकारी एवं कर्मचारीगण के अवासान हेतु 46 करोड़ रूपया मात्र की लागत से भवन निर्माण कार्य किया जा रहा है। आज रोज शनिवार को जिला पदाधिकारी श्री कौशल कुमार सुपौल द्वारा निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण एवं कार्य की प्रगति की समीक्षा की गई।
समीक्षा के दौरान कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल, सुपौल एवं संवेदक को आवश्यक निदेश तथा गुणवत्तापूर्ण एवं ससमय में कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। निरीक्षण के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी सुपौल कार्यपालक अभियंता, भवन निर्माण विभाग, भवन प्रमंडल, सुपौल एवं संवेदक उपस्थित थे।