AMIT LEKH

Post: पुनरीक्षण के निमित्त सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक

पुनरीक्षण के निमित्त सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक

पुनरीक्षण के निमित्त सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक

न्यूज़ डेस्क, पूर्वी चंपारण  

दिवाकर पाण्डेय

अमिट लेख

मोतिहारी (विशेष ब्यूरो)  जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह -जिलाधिकारी , पूर्वी चंपारण की अध्यक्षता में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के निमित्त सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई ।

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विस्तारित कार्यक्रम के संदर्भ में उन्होंने बताया कि मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन का समय सीमा बढ़ाकर 5 जनवरी 2024 से 22 जनवरी 2024 तक कर दिया गया है ।मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 22 जनवरी 2024 को किया जाएगा । दावा आपत्ति का निष्पादन की समय सीमा बढ़ाकर 26 दिसंबर 2023 से 12 जनवरी 2024 तक कर दिया गया है ।जिलेभर में अभी तक पूर्वी चंपारण जिलान्तर्गत प्रपत्र- 6 में 1,35, 000 प्रपत्र- 7 में 52,000 तथा प्रपत्र- 8 में 1,40,000 आवेदन प्राप्त हुए हैं ,जिनका त्वरित गति से निष्पादन किया जा रहा है । इस अवसर पर जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी सहित सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के प्रतिनिधि गण उपस्थित थे ।

Recent Post