पुनरीक्षण के निमित्त सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक
न्यूज़ डेस्क, पूर्वी चंपारण
दिवाकर पाण्डेय
अमिट लेख
मोतिहारी (विशेष ब्यूरो) जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह -जिलाधिकारी , पूर्वी चंपारण की अध्यक्षता में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के निमित्त सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई ।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विस्तारित कार्यक्रम के संदर्भ में उन्होंने बताया कि मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन का समय सीमा बढ़ाकर 5 जनवरी 2024 से 22 जनवरी 2024 तक कर दिया गया है ।मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 22 जनवरी 2024 को किया जाएगा । दावा आपत्ति का निष्पादन की समय सीमा बढ़ाकर 26 दिसंबर 2023 से 12 जनवरी 2024 तक कर दिया गया है ।जिलेभर में अभी तक पूर्वी चंपारण जिलान्तर्गत प्रपत्र- 6 में 1,35, 000 प्रपत्र- 7 में 52,000 तथा प्रपत्र- 8 में 1,40,000 आवेदन प्राप्त हुए हैं ,जिनका त्वरित गति से निष्पादन किया जा रहा है । इस अवसर पर जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी सहित सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के प्रतिनिधि गण उपस्थित थे ।