AMIT LEKH

Post: दिल्ली से मुजफ्फरपुर आ रही महिला ने ट्रेन में बच्ची को दिया जन्म,नवजात की मौत

दिल्ली से मुजफ्फरपुर आ रही महिला ने ट्रेन में बच्ची को दिया जन्म,नवजात की मौत

सप्तक्रांति सुपर फास्ट में महिला ने बच्चा को दिया जन्म

न्यूज़ डेस्क,पटना  

दिवाकर पाण्डेय

अमिट लेख

पटना (विशेष ब्यूरो) : दिल्ली से बिहार आ रही एक महिला ने अमरोहा में चलती ट्रेन में एक बच्ची को जन्म दिया। आरपीएफ और टी.टी ने जच्चा बच्चा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। लेकिन डॉक्टरों की टीम ने नवजात को मृत घोषित किया। दिल्ली आनंद विहार से बिहार जा रही महिला ने चलती ट्रेन में बच्ची को जन्म दिया। अमरोहा स्टेशन पर आरपीएफ और टीटी ने जच्चा बच्चा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने नवजात को मृत घोषित कर दिया। महिला के परिजनों को सूचना दे दी गई है। बिहार के मुजफ्फरपुर का रहने वाले राकेश का परिवार दिल्ली के आनंद विहार में मेहनत मजदूरी करता है। मजदूर के परिवार में पत्नी सविता और एक दो साल का बेटा है। सविता गर्भवती थी, लिहाजा शनिवार को अपने दो वर्षीय बेटे के साथ आनंद विहार से सप्त क्रांति ट्रेन में सवार हो कर बिहार स्थित अपने गांव जा रही थी। लेकिन रास्ते में ही अचानक उसे प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। उसने चलती ट्रेन में एक बेटी को जन्म दिया। यात्रियों द्वारा मामले की जानकारी रेलवे विभाग के अधिकारी और आरपीएफ कर्मियों को दी गई। सूचना मिलते ही दरोगा नरेंद्र पाल शर्मा, स्टेशन मास्टर रामप्रसाद मीणा ने एंबुलेंस को फोन कर स्टेशन पर बुला लिया। करीब पांच बजकर पांच मिनट पर जैसे ही ट्रेन अमरोहा रेलवे स्टेशन पर पहुंची। तभी सविता, उसकी नवजात बच्ची और दो साल के बच्चे समेत सामान को उतार कर एंबुलेंस तक पहुंचा गया। बाद में महिला को अमरोहा नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने नवजात को मृत घोषित कर दिया। इस दौरान आरपीएफ कर्मियों ने महिला से फोन नंबर लेकर उसके पति को जानकारी दी। इसके बाद सविता के परिजन दिल्ली आनंद विहार से अमरोहा के लिए रवाना हो गए। सीएचसी प्रभारी डॉ. उमर फारुख ने बताया कि महिला की तबीयत ठीक है। उसका उपचार किया जा रहा है। जबकि, नवजात बच्ची की मौत हो चुकी है। आरपीएफ के एएसआई गोपाल चंद ने बताया कि सविता से नंबर लेकर उसके परिजनों को अवगत करा दिया गया है। परिजन वहां से रवाना हो गए हैं।

Recent Post