चार विधानसभा के प्रभारियों के साथ चुनाव पर हुई चर्चा
न्यूज़ डेस्क,पटना
दिवाकर पाण्डेय
अमिट लेख
पटना (विशेष ब्यूरो) : भाजपा महानगर की अति महत्वपूर्ण बैठक ज़िला अध्यक्ष अभिषेक की अध्यक्षता में ठाकुर प्रसाद सामुदायिक भवन में संपन्न हुआ। इस बैठक में प्रदेश स्तर के कई नेताओं के साथ लोकसभा तथा महानगर अन्तर्गत चारों विधानसभा के प्रभारी, भाजपा पटना महानगर के पदाधिकारी,संयोजक, सभी मंडल अध्यक्ष समेत बड़ी संख्या में मंच मोर्चा तथा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष तथा कार्यकर्ता शामिल हुए । पटना साहिब सांसद पूर्व मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बैठक को संबोधित करते हुए अयोध्या आंदोलन से जुड़े संघर्ष की याद दिलायी, उन्होंने बाबर से लेकर मुलायम सिंह यादव की बर्बरता और निर्दरतापूर्ण गोलीकांड की चर्चा की। श्रीराम मंदिर हिन्दू आस्था और सनातनी सहिष्णुता का उदाहरण है और अब 22 जनवरी को मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही पांच सौ साल के संघर्ष को पूर्ण विराम लग जाएगा। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने उपस्थित महानगर पदाधिकारियों को कहा की नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आज तेज गति से प्रगति कर रहा है, हमारी आर्थिक विकास दर 7.3 प्रतिशत के आसपास रहने वाली है जो भारत के विनिर्माण और सेवा क्षेत्र में रोज़गार के नये अवसर खोलने वाले है । केंद्र सरकार की योजनाएं बिना किसी जात-पात के भेद के सभी लोगों तक पहुंचे, इसके लिए मोदी सरकार संकल्पित है ।इसके साथ ही, पूर्व केंद्रीय मंत्री ने पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र में उनके द्वारा किए गये विकास कार्यों की भी चर्चा की, जिसमें बख़्तियारपुर और फ़तुआ क्षेत्र में ग्रामीण कार्य विभाग तथा जल संसाधन विभाग द्वारा किए जा रहे विभिन्न पूर्ण,प्रगतिशील तथा सर्वेक्षण किए जा चुके परियोजनाएं शामिल है। नंद किशोर यादव ने बैठक में लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र संगठन की शक्ति और नेतृत्व की क्षमता पर उपस्थित पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अपने प्रभाव के विस्तार करने के लिए कहा । उन्होंने बताया कि मतदान के दिन कितने लोगो ने कमल कि बटन दबाया इस के लिए हम पूरे साल लोगों के बीच काम करते हैं। 1998 में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार ने देश के इंफ्रास्ट्रक्चर को मज़बूत करने के साथ साथ हर क्षेत्र में देश के विकास की दिशा में महत्वपूर्ण काम किए लेकिन इसके बावजूद अगली बार भाजपा चुनाव हार गई, उन्होंने उपस्थित पदाधिकारियों को सक्रिय कर बूथ पर सशक्त होकर पार्टी के पक्ष में मतदान करने के लिए प्रेरित करने का मंत्र दिया। कार्यकर्ताओं को प्रत्येक विधानसभा के विस्तारक के साथ बूथ कमिटी पर काम करने का आह्वान किया।अपने प्रभाव क्षेत्र के बूथों पर ज़्यादा ताक़त से काम करने की आवश्यकता है ताकि अधिक संख्या में लोग मतदान कर सके। कार्यकर्ताओं को विधायक नंद किशोर यादव ने अति-उत्साह तथा अति आत्मविश्वास से बचने की सलाह दी।प्रेम रंजन चतुर्वेदी ने पटना ज़िला के चारों विधानसभा की कोर कमिटी की बैठक करने के लिए विधानसभा विस्तारक के साथ मिल कर आगामी एक सप्ताह में करने के लिए कहा जो क्रमश मंडल तथा बूथ स्तर तक आगामी एक पखवाड़े के अंदर की जाएगी । उन्होंने आगामी 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर फ़र्स्ट टाइम वोटर को चिन्हित कर उन्हें मंडल स्तर पर सम्मानित कर उनके वोट को अपने पाले में करने के लिए प्रेरित करने को कहा । ज़िला अध्यक्ष अभिषेक ने संगठन के प्रबंधन और उसे और ज़्यादा उपयोगी बनाने की आवश्यकता पर बल दिया।उन्होंने पदाधिकारियों को मंडल स्तर की सभी शक्ति केंद्र,मंच, मोर्चा, कार्यसमिति तथा बूथ कमिटी के सभी रिक्त पदों पर कार्यकर्ताओं की नियुक्ति कर जो संगठन की वास्तविक शक्ति है, आगामी लोकसभा चुनाव के लिए तैयारी में जुट जाने की आवश्यकता पर ज़ोर दिया। महानगर उपाध्यक्ष दीपू चन्द्रवंशी ने बैठक में राजनीतिक प्रस्ताव को पढ़ा, इस प्रस्ताव में कांग्रेस की कार्यप्रणाली और परिवारवादी सोच से जनता ने दूरी बनाते हुए भाजपा के पक्ष में लगातार समर्थन बढ़ता जा रहा है,आज केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने समाज के सभी वर्गों के सर्वांगीण विकास के लिए बिना किसी भेद भाव के संकल्पित होकर ईमानदारी से काम किया है, यही कारण है कि अभी हाल में संपन्न हुए राज्यों के चुनाव में तीन बड़े राज्यों में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बन पायी है ।यही सफलता प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी है। इस बैठक में प्रदेश मंत्री प्रियंवदा केशरी, ज़िला प्रभारी प्रेम रंजन चतुर्वेदी, प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर मिश्र, एनआरआई सेल के प्रदेश संयोजक मनीष सिन्हा, आईटी सेल के प्रदेश संयोजक विकास मेहता एवं नमो ऐप के प्रदेश संयोजक रितेश चारों विधानसभा के विस्तारक के साथ सभी मंडल, मंच तथा मोर्चा अध्यक्ष भी उपस्थित थे। बैठक में मंच संचालन मनोज सिंह ने तो वहीं धन्यवाद ज्ञापन महानगर के महामंत्री अजीत कुमार लाली ने किया ।