AMIT LEKH

Post: जंगली जानवरों से हो रहे खेतों के नुकसान पर किसानों ने जिलाधिकारी से लगाई गुहार

जंगली जानवरों से हो रहे खेतों के नुकसान पर किसानों ने जिलाधिकारी से लगाई गुहार

रबी और खरीफ की सफल को जंगली जानवर पहुंचा रहे हैं नुकसान

हमारे जिला ब्यूरो नसीम खान क्या की रिपोर्ट :

न्यूज़ डेस्क, पुलिस जिला बगहा

नसीम खान ‘क्या’

अमिट लेख

बगहा, (जिला ब्यूरो) बगहा स्थित वीटीआर जंगल से सटे संतपुर और दरुआबारी के आदिवासी थारू किसानों ने जिलाधिकारी को चिट्ठी के माध्यम से मांग की है। किसानों ने जिलाधिकारी को चिट्टी के माध्यम से अवगत कराया है कि उनकी खेतों में लगे रबी और खरीफ की फसल को जंगली जानवर भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं। समाजसेवी व किसान संतपुर निवासी केदारनाथ काज़ी ने बताया कि जिलाधिकारी को क्षेत्र के किसान चिट्टी लिखकर जंगली जानवरों से हो रही परेशानियों से अवगत कराया है।

श्री केदार ने आगे बताया कि हम किसानों की मांग है कि वन विभाग द्वारा कारगर उपाय किया जाए ताकि खेतो को नुकसान से बचाया जाए। साथ ही जंगली जानवरों के द्वारा खेतो को हो रहे नुकसान का मुआवजा मानक अनुसार जल्द से जल्द क्षतिपूर्ति की जाए। बतादें की वीटीआर जंगल से सटे किसानों को जंगली जानवरों गैंडा,सुअर,भालू,बन्दर और नीलगायों के द्वारा फसलों को चर लिया जाता है या फिर रौंद दिया जाता है जिससे किसानों को भारी नुकसान हो रहा है । किसानों ने जिलाधिकारी से मांग करते हुए इस मुद्दे के निपटारे की गुहार लगाई है ताकि किसानों के खेतों को नुकसान से बचाया जा सके और पूर्व में हुए नुकसान का क्षतिपूर्ति मुआवजे के रूप में जल्द भुगतान हो सके ।

Recent Post