AMIT LEKH

Post: जंगली सियार के हमले में तीन महिला घायल अस्पताल में चल रहा है ईलाज

जंगली सियार के हमले में तीन महिला घायल अस्पताल में चल रहा है ईलाज

लौकरिया थाना क्षेत्र की है घटना

हमारे जिला ब्यूरो नसीम खान क्या की रिपोर्ट :

न्यूज़ डेस्क, पुलिस जिला बगहा

नसीम खान ‘क्या’

अमिट लेख

बगहा, (जिला ब्यूरो) बगहा पुलिस जिला के लौकरिया थाना अंतर्गत सिंगाई गांव में सियार ने रविवार की सुबह हमला कर तीन महिला पर हमलाकर घायल कर दिया है। जिनका ईलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है । सूत्रों के मुताबिक लौकरिया थाने से महज 2 किलोमीटर दूर सिंगाई गांव में घर के आंगन व द्वार की सफाई कर रही महिला पर जंगल से भटककर आए सियार ने हमला कर बुरी तरह से घायल कर दिया है । महिलाओं के चीखने पर आसपास के लागों द्वारा घटनास्थल पर पहुंचने पर सियार खेत की तरफ भाग निकला । परिजनों ने घायल महिला को पास के अस्पताल में लेकर गए, जहां पीड़ितों का ईलाज किया जा रहा है। बतादें,घायल महिला में 55 वर्षीय राजवंती देवी,अनिता देवी और सबीना खातून के रूप में पहचान हुई है । सभी पीड़ित महिला सिंगाई गांव की निवासी बताई जा रही हैं।

Comments are closed.

Recent Post