AMIT LEKH

Post: अयोध्या में राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के दिन वाल्मीकि आश्रम में मनेगा दीपावली

अयोध्या में राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के दिन वाल्मीकि आश्रम में मनेगा दीपावली

काठमांडू से वाल्मीकि आश्रम पहुंचेगा साधु संतों की टोली

हमारे जिला ब्यूरो नसीम खान क्या की रिपोर्ट :

न्यूज़ डेस्क, पुलिस जिला बगहा

नसीम खान ‘क्या’

अमिट लेख

बगहा, (जिला ब्यूरो) वाल्मीकी आश्रम में दीपोत्सव के लिए काठमांडू से वाल्मीकी आश्रम आएगा साधु संतो की टोली और महर्षि वाल्मीकि के द्वारा रचित रामायण के 51 ग्रंथ को भेजा जाएगा अयोध्या। यह बातें समाजसेवी विश्व मर्दन साह उर्फ डैनी ने रानी नगर में बैठक के दौरान कही । उन्होंने बताया कि अयोध्या में 22 जनवरी को होनेवाले श्री राम मंदिर के उद्घाटन के अवसर पर रामायण के रचयिता तथा लव कुश के जन्म स्थली वाल्मिकी आश्रम में दीपावली का उत्सव मनाया जायेगा। इस अवसर पर ग्यारह हज़ार दीप जलाने की तैयारी की जा रही है। वाल्मीकी आश्रम में दीप को जलाने के लिए वाल्मीकी आश्रम के विकास के लिए निः स्वार्थ रूप से काम कर रहीं संस्था विश्व सनातन धर्म स्थानापार्थ समिति के अध्यक्ष दीपक राय मांझी के साथ एक साधु संतो की टोली काठमांडू से वाल्मीकी आश्रम आएगा। विश्व सनातन धर्म स्थापनार्थ मूल समिति के सलाहकार गोपाल ढकाल ने बताया की अयोध्या में श्री राम मंदिर के निर्माण होने से नेपाल में भी उतनी ही खुशी है जितना की भारत में है। श्रीराम मंदिर के उद्घाटन के अवसर पर नेपाल के विभिन्न धार्मिक स्थल से अयोध्या के लिए अनेकों उपहार भेजा जा रहा है। बतादें की वाल्मीकी आश्रम से भी महर्षि वाल्मीकि के द्वारा रचित रामायण के 51 ग्रंथ को अयोध्या भेजने की तैयारी किया जा रहा है। 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम मंदिर के उदघाटन के अवसर पर वाल्मीकी आश्रम में दीपोत्सव करने और घर घर दीपक जलाने को लेकर एक बैठक शुक्रवार को विनयी त्रिवेणी गांव पालिका के रानीनगर में आयोजित किया गया। जिसमे निर्णय लिया गया की समिति के सदस्यों द्वारा विनयी त्रिवेणी गांव पालिका के घर घर में जा कर सभी लोगों से 22 जनवरी को श्री राम मंदिर के उदघाटन होने तथा श्री राम लला के मंदिर में विराजमान हो जाने की खुशी में एक दीपक को अपने घर के छत व घर के चौखट पर जलाने का अनुरोध किया जायेगा। वाल्मीकी आश्रम में दीपोत्सव की तैयारी के लिए रानीनगर में आयोजित की गई बैठक में गोपाल ढकाल,विश्व मर्दन शाह उर्फ डैनी,मनोज रौनियार गोविंद शर्मा,राजन पंथ,टेक बहादुर क्षेत्री,गोविंद श्रेष्ठ, गुडु कलवार सहित समिति के अन्य सदस्य मौजुद थे।

Recent Post