AMIT LEKH

Post: पूर्वी चम्पारण के रामगढ़वा में टूटा त्रिवेणी नहर का बांध

पूर्वी चम्पारण के रामगढ़वा में टूटा त्रिवेणी नहर का बांध

किसानों को हुई भारी नुकसान

न्यूज़ डेस्क,पटना  

दिवाकर पाण्डेय

अमिट लेख

पटना (विशेष ब्यूरो) : रामगढ़वा प्रखंड के सिहोरवा गांव में त्रिवेणी नहर का बांध अचानक टूट गया जिसके कारण किसानों के खेतों में पानी भर गया है। खेत में पानी घुसने से फसले बर्बाद हो रही है। जिससे किसान खासे परेशान हैं। वही अब बांध का पानी गांव की ओर बढ़ रहा है। लोगों को यह डर सता रहा है कि कही पानी उनके घरों तक ना पहुंच जाए। गांव के लोगों का कहना है कि त्रिवेणी कनाल नहर पर जो बांध बना हुआ है वो काफी जर्जर हो चुका है जिसके कारण आज यह टूट गया और सारा पानी किसानों के खेत में घुस गया। किसानों के खेत में फसले लगी हुई है जो पानी में डूब गई है। किसानों ने अपने-अपने खेतों में गेहूं, आलू, मक्का, सरसों, गोभी सहित कई फसलें लगा रखी है जो पानी में डूबने से खराब हो रहा है। खेतों से होता हुआ यह पानी अब गांव की ओर बढ़ रहा है। पानी की धार तेज है लोग इस बात से भी घबराये हुए है कि कही पानी उनके घरों तक ना पहुंच जाए। इस बात से परेशान किसानों ने इसकी सूचना अंचलाधिकारी को दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे सीओ ने टूटे हुए बांध का जायजा लिया और किसानों की इस समस्या को देख फसल क्षतिपूर्ति का आश्वासन दिया।

Comments are closed.

Recent Post