मुक्तिधाम जीर्णोद्धार की कुल 28 पारित योजनाओं को कुल 4,05,69,400 की लागत से पूरा कराने को सर्व सहमति से दी गई प्रशासनिक स्वीकृति
नगर निगम क्षेत्र अन्तर्गत कुल 28 कब्रिस्तानों के चाहरदिवारी का निर्माण पर कुल 5,00,26,500 के खर्च को नगर निगम बोर्ड ने एक मत होकर किया पारित
प्रत्येक वार्ड में 50-50 लाख की नई योजनाओं पर 23 करोड़ खर्च के साथ प्रति वार्ड में रिपेयरिंग के 30-30 लाख अर्थात कुल 36.80 करोड़ योजनायें भी हुईं स्वीकृत
न्यूज़ डेस्क,पश्चिम चंपारण
स्थानीय संपादक
अमिट लेख
बेतिया (मोहन सिंह) : नगर निगम के सभागार में बोर्ड की विशेष बैठक सोमवार को संपन्न हुई। महापौर गरिमा देवी सिकारिया की अध्यक्षता में संपन्न बैठक कुल 46 करोड़ की योजनाओं पर सर्व सहमति से स्वीकृति दी गई। इसकी जानकारी देते हुए महापौर श्रीमती सिकारिया ने बताया कि नगर निगम के विभिन्न वार्डों में स्थित मुक्तिधाम अर्थात शमसान घाटों जीर्णोद्धार की कुल 28 पारित योजनाओं को सर्व सहमति से पारित किया गया।जिनपर कुल 4,05,69,400 की राशि से पूरा कराने को सर्व सहमति प्रशासनिक स्वीकृति से दी गई।
वही नगर निगम क्षेत्र अन्तर्गत कुल 28 कब्रिस्तानों के चाहरदिवारी के निर्माण पर कुल 5,00,26,500 के खर्च को नगर निगम बोर्ड द्वारा एकमत होकर पारित कर दिया गया है। इसके अलावा नगर निगम के सभी 46 वार्डों में 50-50 लाख की यानी 23 करोड़ की और प्रत्येक वार्ड में पूर्व में संपन्न योजनाओं में रिपेयरिंग अर्थात मरम्मती की तीस तीस लाख की यानी कुल 13.80 करोड़ की योजनाओं को सर्व सहमति से स्वीकृति दी गई है। श्रीमती सिकारिया बताया कि इस प्रकार नई योजनाओं के साथ पुरानी योजनाओं की मरम्मती को मिलाकर कुल 36.80 करोड़ विभिन्न प्रकार की विकास योजनाओं को बोर्ड की विशेष बैठक में सर्व सहमति से स्वीकृति दी गई है। महापौर ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र अन्तर्गत 28 मुक्तिधाम में स्टैंड, शेड, पक्का बैठक्का एवं चहारदिवारी निर्माण की स्वीकृत योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि वार्ड -27 के बेतिया मैनाटाड़ रोड में स्थित मुक्तिधाम एवं चहारदिवारीनिर्माण पर 33.60 लाख लागत की स्वीकृति दी गई है। वार्ड 27 के हाजमा टोला में स्थित मुक्तिधाम एवं चहारदिवारी निर्माण पर 14.95 लाख की स्वीकृति दी गई है। वार्ड-28 में बानूछापर ओपी थाना के पास स्थित मुक्तिधाम एवं चहारदिवारी निर्माण पर 14.50 लाख, वार्ड-29 बानुछापर यादव टोली में मुक्तिधाम एवं चहारदिवारी निर्माण के लिए 21.50 लाख खर्च की स्वीकृति दी गई है। इसी प्रकार वार्ड-33 पावरग्रीड के पास वाले मुक्तिधाम एवं चहारदिवारी निर्माण कार्य को प्रा० राशि-14.90 लाख के प्राक्कलित राशि को स्वीकृति दी गई।वार्ड -33 में पॉवर ग्रीड के पिछे के मुक्तिधाम एवं चहारदिवारीनिर्माण पर 14.90 लाख, वार्ड-33 में पोखरभिण्डा मुक्तिधाम एवंचहारदिवारीनिर्माण पर 14.90 लाख, वार्ड 34 रामपुर गनौली में मुक्तिधाम एवं चहारदिवारी निर्माण पर 14.50 लाख, वार्ड-34 में गनौली मुसहरटोली के बगल में मुक्तिधाम एवं चहारदिवारीनिर्माण पर 20 लाख, वार्ड -35 लोहारपट्टी में मुक्तिधाम निर्माण पर 10 लाख, वार्ड-35 बेलदारी में मुक्तिधाम एवं चहारदिवारी निर्माण पर 19.50, वार्ड-36 में बैराठ माईस्थान वाले रोड के बगल में मुक्तिधाम एवं चहारदिवारी निर्माण पर 14.80 लाख, वार्ड-37 बरवत पसराईन में मुक्तिधाम एवं चहारदिवारी निर्माण पर 33 लाख, वार्ड-38 में बरवत सेना बुढ़वापुल के पासंमुक्तिधाम एवं चहारदिवारी निर्माण पर 7 लाख, वार्ड-38 में बरवत लच्छु में मुक्तिधाम एवं चहारदिवारीनिर्माण पर 20.50 लाख, वार्ड -39 हरदिया बड़ी नहर के पास मुक्तिधाम एवं प्लेटफार्म का निर्माण पर 14.98 लाख, वार्ड -40 नवका टोला बड़ी नहर के पास मुक्तिधाम एवं प्लेटफार्म का निर्माण पर 14.90 लाख, वार्ड -41 सरइया बड़ी नहर के पास मुक्तिधाम एवं प्लेटफार्म निर्माण पर 14.90 लाख, वार्ड -42 परवतिया नवका टोला बड़ी नहर के पास मुक्तिधात कानिर्माण पर 14.90 लाख, वार्ड-43 रानी पकड़ी गुलरिया माईस्थान के पासं मुक्तिधाम एवं चहारदिवारी निर्माण पर 14.50 लाख, वार्ड-43 में निमिया माईस्थान के पास में मुक्तिधाम प्लेटफार्म निर्माण पर 7 लाख, वार्ड-43 में कोहड़ा नदी के किनारे मुक्तिधाम एवं प्लेटफार्म निर्माण पर 8.60 लाख, वार्ड-43 घुरौआ पुल के पास मुक्तिधाम एवं चहार दिवारी निर्माण पर 9.60 लाख, वार्ड -44 पिपरा पकड़ी में मुक्तिधाम एवं चहारदिवारी निर्माण पर 9.25 लाख, वार्ड-45 खैरीटोला बड़ी नहर के पासमुक्तिधाम एवं प्लेटफार्म के निर्माण पर 10.98 लाख के खर्च को स्वीकृति दी गई है. वही नगर निगम अन्तर्गत वार्ड 02 में तुफानी घाट शवदाह गृह का निर्माण कार्य पर 13.54 लाख,जमुनिया घाट शवदाह गृह का निर्माण कार्य पर 13.09 लाख एवं वार्ड 46 बैधनाथपुर साइफन के पास मुक्तिघाट के जीर्णोद्धार कार्य पर 14.90 लाख की स्वीकृति नगर निगम बोर्ड की विशेष बैठक में सर्व सहमति से दी गई है। महापौर ने बताया कि इसी प्रकार नगर निगम क्षेत्र अन्तर्गत विभिन्न कब्रिस्तानों की चाहरदिवारी का निर्माण को भी स्वीकृति दी गई है। जिसमें वार्ड -27 छावनी ईदगाह की चहारदिवारी निर्माण पर 14.45 लाख, वार्ड 27 छावनी कब्रीस्तान की चहारदिवारी निर्माण पर 34.99 लाख, वार्ड-29 बानुछापर कब्रीस्तान की चहारदिवारी निर्माण पर 19.94 लाख, वार्ड -29 बानुछापर बानुछापर कब्रीस्तान की चहारदिवारी निर्माण पर 10.32 लाख, वार्ड -32 में मंशा टोला कब्रिस्तान की चहारदिवारी का 14.50 लाख से निर्माण, वार्ड-32 में मंशा टोला कब्रीस्तान की चहारदिवारी निर्माण पर 39 लाख, वार्ड -33 सिगाछापर गांव में ईदगाह के बगल में कब्रीस्तान का बाउन्ड्री निर्माण पर 14.98 लाख, वार्ड-35 कोड़ा बेलदारी कब्रीस्तान की दक्षिण एवं पश्चिम साईड की चहारदिवारी निर्माण पर 26.84 लाख, वार्ड-38 के रूपडीह कब्रीस्तान की चाहरदिवारी निर्माण पर 5 लाख, वार्ड-39 में हरदिया में कब्रीस्तान की चहारदिवारी निर्माण पर 13.37 लाख, वार्ड -43 में पिपरा चौक कब्रीस्तान की शेष भाग की चहारदिवारी निर्माण पर 2.44 लाख, वार्ड -43 में गदियानी कब्रीस्तान की चहारदिवारी का निर्माण पर 23.48 लाख, वार्ड-43 में अवरैया टोला कब्रीस्तान की चहारदिवारी निर्माण पर-24.45 लाख, वार्ड -45 में चुड़ीहरवा टोला में शेष भाग की चहारदिवारी निर्माण पर 3.41 लाख, वार्ड-46 चुड़ीहरवा टोला कब्रीस्तान की चहारदिवारी निर्माण पर 14.55 लाख,वार्ड -44 के पिपरा में नेक मोहम्मद के घर के पास कब्रीस्तान की चहारदिवारी निर्माण पर 10.50 लाख, वार्ड-44 पिपरा पकड़ी सोजी घाटी चहारदिवारी निर्माण पर 6 लाख, वार्ड 01 में जमादार टोला कब्रिस्तान के खेसरा संख्या 426, 434 का चाहरदिवारी निर्माण कार्य पर 14.54 लाख, वार्ड 06 में कृश्चन कब्रिस्तान कमलनाथ नगर का चाहरदिवारी का निर्माण कार्य पर 14.79 लाख, वार्ड 06 के कमलनाथ नगर में कृश्चन कब्रिस्तान के अन्दर पेभर ब्लॉक का निर्माण कार्य पर – 6.60 लाख, वार्ड 11 में यतीमखाना कैम्पस के अन्दर पेभर ब्लॉक का निर्माण कार्य पर 14.99 लाख, वार्ड 16 में छोटी इदगाह उज्जैन टोला कब्रिस्तान के अन्दर पेभर ब्लॉक का निर्माण कार्य पर 14.97 लाख के स्वीकृत योजनाओं के निविदा करने हेतु प्राक्कलन को स्वीकृति दी गई है। वार्ड 12 में नया टोला बड़ी कब्रिस्तान का चाहरदिवारी का निर्माण कार्य पर- 43.89 लाख, वार्ड 16 में छोटी इदगाह उज्जैन टोला कब्रिस्तान के अन्दर चाहरदिवारी का निर्माण कार्य पर 37,49,700, वार्ड 45 खैरी टोला कब्रिस्तान 14.90 लाख, वार्ड 45 लईयाटोला कब्रिस्तान 14.90 लाख, वार्ड 41 सनसरैया पचपटिया मेहंदी मियां कब्रिस्तान 14.90 लाख, वार्ड 42 बघमरवा टोला कब्रिस्तान 30 लाख के खर्च की प्रशासनिक स्वीकृति सर्व सहमति से दिए जाने की जानकारी महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने दी है।