हमारे चीफ ब्यूरो बगहा पुलिस जिला की रिपोर्ट :
स्वास्थ्यकर्मियों में अचौक निरीक्षण से मचा हड़कंप
न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला
नसीम खान “क्या”
– अमिट लेख
बगहा, (चीफ ब्यूरो)। बगहा में अचानक अर्बन पीएचसी बगहा-2 में आईएएस अनुपमा सिंह पहुँची। आईएएस को अस्पताल में देख चिकित्सा कर्मियों में हड़कंप मच गया। इस दौरान एक चिकित्सक की भूमिका में बगहा एसडीएम नज़र आईं औऱ उन्होनें हाथ में आला उठाया फ़िर क्या, कई गर्भवती महिलाओं का एसडीएम ने स्वास्थ्य जांच कर उन्हें बेहतर स्वास्थ्य के टिप्स दिए।
दरअसल आज यूपी औऱ नेपाल सीमा पर स्थित अर्बन पीएचसी हरनाटांड़ बगहा-2 में गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य जांच औऱ दवा इलाज़ वितरण हेतु मासिक कैम्प का आयोजन किया गया था। इसी दौरान अचानक आईएएस अधिकारी डॉ अनुपमा सिंह दल बल के साथ अस्पताल पहुँची तो अफ़रा तफ़री मच गई । हालांकि जब इस महिला आईएएस ने नरमी दिखाई औऱ ड्यूटी में तैनात एमओ आईसी डॉ राजेश सिंह नीरज से आला औऱ एप्रोन मांगा तो चिकित्सक औऱ मरीज़ भी भौंचक रह गए । क्योंकि अस्पताल में न तो औचक निरीक्षण व ना ही किसी ख़ास शिकायत की जांच करने बल्कि आज चिकित्सक बनकर मरीजों का हाल जानने बगहा एसडीएम ख़ुद अस्पताल में पहुँची थीं। इस दौरान उप जिलाधिकारी ने मरीजों के स्वास्थ्य परीक्षण के बाद उन्हें मुफ़्त दवाइयां वितरण कर चिकित्सक के रूप में सलाह भी दिए । बताया जा रहा है कि पश्चिम चम्पारण ज़िले के बगहा में बतौर एसडीएम कार्यरत आईएएस अधिकारी डॉ अनुपमा सिंह आईएएस अफसर बनने से पहले एमबीबीएस व एमएस भी कर चूंकि हैं लिहाजा आज उन्हें ज़िले के वरीय अधिकारी होते हुए बतौर चिकित्सक अपना फ़र्ज़ औऱ कर्तव्य निभाया जिसकी खूब सराहना औऱ चर्चा हो रही है। बतादें कि प्रत्येक महीने 9 औऱ 21 तारीख को सरकारी अस्पतालों में गर्भवती महिलाओं की मुफ़्त जांच के लिए हेल्थ चेकअप कैम्प का आयोजन स्वास्थ्य विभाग की ओर से किया जाता है और उन्हें चिकित्सकीय सहायता में दवाइयों के साथ मुफ़्त सलाह भी दी जाती है ताक़ि जच्चा बच्चा का बेहतर तरीके से पोषण हो सकें और दोनों सलामत रहें ।