AMIT LEKH

Post: राम मंदिर अयोध्या नहीं तो क्या यरुशलम में बनेगा

राम मंदिर अयोध्या नहीं तो क्या यरुशलम में बनेगा

बीजेपी ने तेजस्वी यादव से पूछा मुंडन कराने सैलून जाओगे? 

न्यूज डेस्क,पटना

दिवाकर पाण्डेय

पटना(विशेष ब्यूरो)।बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव द्वारा अयोध्या राम मंदिर को लेकर की गई टिप्पणी पर सियासी घमासान मचा हुआ है। अब बीजेपी ने तेजस्वी पर पलटवार करते हुए तीखे सवाल दागे हैं। बिहार बीजेपी के प्रवक्ता निखिल आनंद ने तेजस्वी से पूछा कि वे मुंडन कराने मंदिर के बजाय सैलून जाएंगे?राम मंदिर अयोध्या में नहीं बनेगा तो क्या यरुशलम में बनेगा? बता दें कि तेजस्वी यादव ने कहा था कि भूख लगेगी तो कोई मंदिर जाएगा क्या, बीमार होंगे तो अस्पताल जाएंगे या मंदिर जाएंगे।बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता निखिल आनंद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मंगलवार को एक पोस्ट शेयर की। इसमें उन्होंने डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा, “तेजस्वी पूछ रहे हैं अगर इलाज चाहिए तो आप मंदिर जाओगे या अस्पताल। पहले आप बताएं कि अगर आपको मुंडन कराना है तो सैलून जाएंगे या तिरुपति बालाजी मंदिर? भगवान राम और कृष्ण का मंदिर अयोध्या और मथुरा में नहीं बनेगा तो क्या यरुशलम में बनेगा?” दरअसल, तेजस्वी यादव ने पिछले दिनों अयोध्या राम मंदिर पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि भूख लगेगी तो मंदिर जाओगे? वहां खाना मिलेगा? इलाज कराना होगा तो मंदिर जाओगे या अस्पताल? तेजस्वी के इस बयान से सियासी बवाल मचा हुआ है। बीजेपी ने उनकी टिप्पणी पर आपत्ति जताई है।तेजस्वी यादव ने कहा कि वे भी धर्म को मानते हैं। इसलिए उन्होंने वे अपनी बेटी का मुंडन कराने परिवार के साथ तिरुपति बालाजी गए थे। अब बीजेपी नेता निखिल आनंद ने इसी बात पर तेजस्वी पर तंज कसा है।

Recent Post