खोया हुआ मोबाइल पाकर लोगों के चेहरे खिले
न्यूज़ डेस्क,मण्डल पूर्वांचल
तैयब अली चिश्ती
अमिट लेख
महराजगंज (जनपद ब्यूरो) : पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा द्वारा आम जनमानस के खोए हुए मोबाइल के संबंध में पुलिस कार्यालय समस्त थानों से प्राप्त प्रार्थना पत्रों के आधार पर सर्विलांस सेल जनपद महराजगंज को गुमशुदा मोबाइल फोन की बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया जिसके क्रम में सर्विलांस सेल की टीम द्वारा कठिन परिश्रम करते हुए 101 विभिन्न कंपनियों के मल्टीमीडिया एंड्रॉयड मोबाइल हैंडसेट को बरामद करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की गई।
बरामद किए गए मोबाइल सेटों की कुल कीमत लगभग 15 लाख 7 हजार 352 रुपए हैं। बरामद मोबाइल सेटों को पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा द्वारा बुधवार को पुलिस कार्यालय के सभागार में उनके स्वामियों को सुपुर्द किया गया।
खोये हुए मोबाइल को वापस पाकर असली मोबाइल स्वामियों ने पुलिस के प्रति आभार व्यक्त किया एवम पुलिस की इस पहल से हर तरफ सराहना की हो रही है।