पुलिस को चकमा देकर आरोपी युवक हुआ फरार
न्यूज़ डेस्क,सुपौल
संतोष कुमार,प्रभारी ब्यूरो
अमिट लेख
सुपौल : बीते एक पखवाड़े को दिल्ली से भगाकर लाई गई नबालिग लड़की को जिले के त्रिवेणीगंज नगर परिषद क्षेत्र के लतौना वार्ड नंबर 14 से त्रिवेणीगंज पुलिस के सहयोग से दिल्ली पुलिस ने बरामद किया गया है। जबकि आरोपी युवक पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। आरोपी युवक नगर परिषद क्षेत्र के लतौना वार्ड नंबर 14 निवासी मो.शमीम उम्र 20 वर्ष दिल्ली में रहकर पेंटर का कार्य करता था। मोहम्मद शमीम भी उक्त नबालिग लड़की से घर के बगल में किराए के मकान में रहता था। नबालिग के परिजन उत्तर प्रदेश के रहने वाले है। जो पूरे परिवार के साथ दिल्ली में किराए के मकान में रहते है। नबालिग लड़की को भगाने के आरोप में पिता रवि राज ने युवक के खिलाफ दिल्ली के रंगपुरी वसंतकुंज थाना में अपहरण का कांड दर्ज किया था। पुलिस ने नबालिग के परिजनों की निशानदेही पर छापामारी कर बुधवार की अहले सुबह नाबालिग लड़की को बरामद कर लिया । वही पुलिस को चकमा देकर आरोपी युवक फरार होने सफल हो गया है। नाबालिग लड़की को सुपौल न्यायालय के आदेश पर दिल्ली पुलिस को सौपने की कार्रवाई की जा रही है।